आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा के राजामंडी रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 38 साल की रानी एक चाऊमीन बेचने वाले शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसका प्रेमी से मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. प्रेमी और प्रेमिका दोनों की स्टेशन पर मौजूद थे. तभी प्लेटफार्म की तरफ केरला एक्सप्रेस ट्रेन आती हुई दिखाई दी. तभी अचानक महिला ने प्लेटफॉर्म से ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. हादसे के बाद स्टेशन में हड़कंप मच गया. सूचना पर आरपीएफ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने गंभीर घायल महिला को इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद ट्रेन लगभग 10 मिनट तक प्लेटफार्म पर ही खड़ी रही. अब इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि रानी अपने पति से अलग प्रेमी के साथ एक नई जिंदगी का सपना देख रही थी, लेकिन उसका ये सपना पूरा नहीं हो सका. रानी 3 बच्चों की मां थी. विवाद के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया था. इस दौरान उसकी मुलाकात एक चाऊमीन बेचने वाले शख्स से हुई. हादसे के दिन दोनों आगरा स्टेशन पर मौजूद थे. अचानक किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ हो गया. रानी कुछ ऐसा करना चाहती थी कि उसके प्रेमी डर जाए. उसने बिना कुछ सोचे प्लेटफॉम से नीचे रेलवे ट्रैक पर छलांग लगा दी.
बताया जा रहा है कि आगरा के लोहामंडी इलाके की रहने वाली रानी पिछले कई दिनों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. वह उसे अपना पति मान बैठी थी. 27 मई को 3 बच्चों की मां अपने चाऊमीन बेचने वाले प्रेमी के साथ राजामंडी रेलवे स्टेशन पहुंची थी. झगड़े के बाद प्रेमी को सिर्फ डराने के मकसद से वह ट्रेन के सामने छलांग लगा देती है. इसी दौरान उस ट्रैक से केरला एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है. मिनटों में रानी ट्रेन के चपेट में आ जाती है और हादसे में उसकी मौत हो जाती है.
FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 16:40 IST