0.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

कैसे शूट हुआ था बाजीगर का हॉर्स राइडिंग सीन? अब्बास-मस्तान ने सालों बाद खोला राज, बोले- 'कोई यकीन नहीं करेगा कि…'

Must read


नई दिल्ली. साल 1993 में आई एक रिवेंज-थ्रिलर फिल्म, जिसकी कहानी ऐसी, जिसको आखिर तक देखने के लिए लोग थिएटर्स पर अपनी कुर्सी से चिपके रहे. ये फिल्म थी शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी से सजी ‘बाजीगर’. फिल्म की कहानी ही नहीं गानों ने भी खूब धमाल मचाया. गानों के बोल ऐसे, जो आज तक लोगों के जुबा पर हैं फिर वो ‘ये काली काली आंखें’, ‘किताबें बहुत सी’, ‘ऐ मेरे हमसफर’ या ‘छुपाना भी नहीं आता’. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक भी लोगों ने काफी पसंद किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं उस गाने में दिखाया गया हॉर्स राइडिंग सीन कैसे शूट हुआ था.

फिल्में नई हो या पुरानी, उससे बनने की कहानी को सुनना या पढ़ना सिनेमा प्रेमियों को काफी पसंद आता है. 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान नजर आए थे, ये वो दौर था जब किंग खान बॉलीवुड में नए नए थे और बाजीगर के लीड रोल के लिए उस दौर कई नामी सितारे मना कर चुके थे. फिल्म ‘बाजीगर’ में शाहरुख खान को काले लिबास, हैट और चेहरे को ढकने वाले चश्मे में देख घोड़े पर सवार देखकर क्या सिनेमाहॉल में आपने भी सीटियां मारी थीं? अगर हां, तो चलिए ऐसा राज बताते हैं, जिसको सुन आपको भी शायद यकीन नहीं होगा…

31 साल पुराने राज को अब्बास-मस्तान ने खोला
हाल ही में एक इंटरव्यू में अब्बास-मस्तान ने वो राज खोला, जो पिछले 31 सालों से कहीं दफन था. शाहरुख खान के फैंस को ये अच्छी तरह से पता है कि उन्हें हॉर्स राइडिंग से काफी डर लगता है. एक फैन ने पूछा- क्या शाहरुख गाने की शूटिंग के दौरान घोड़े से गिर गए थे? क्योंकि, उन्होंने कई बार घोड़ों के डर के बारे में बात की है, तो निर्देशक जोड़ी ने जवाब देते हुए कहा कि चूंकि शाहरुख का चेहरा था उस लुक में मुश्किल से ही दिखाई दे रहे थे. उन्होंने वास्तव में शाहरुख के जगह पर बॉडी डबल के साथ घोड़े के साथ हिस्से की शूटिंग की. उन्होंने बताया कि इस सीन को किसी और ने नहीं बल्कि उस घोड़े के मालिक के साथ ही फिल्माया गया था.

‘कोई यकीन नहीं करेगा कि…’
उन्होंने आगे बताया कि जब गाना खत्म होता है, वह मुड़ते हैं और कैमरे से दूर जाते दिखते हैं, तो उसके बाद वहां कोई घोड़ा नहीं दिख रहा, लेकिन शाहरुख कुछ इस तरह से एक्ट कर रहे होते हैं जैसे घोड़सवारी वही कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इतना शानदार परफॉर्म किया था कि कोई यकीन नहीं कर सकता कि वो उस सीन में घुड़सवारी नहीं कर रहे थे.

‘बाजीगर’ का बनेगा सीक्वल
‘बाजीगर’ के सीक्वल पर भी मेकर्स ने बात की. उन्होंने बताया कि उनकी फिल्मों की वजह से शाहरुख खान को लोग ‘खिलाड़ी’ और ‘बादशाह’ जैसे निकनेम से बुलाने लगे थे. फैंस ने निर्देशक जोड़ी से कहा कि उन्हें ‘बाजीगर’ का सीक्वल बनाने के बारे में सोचना चाहिए, इसपर मुस्तान ने जवाब में कहा- आपके पास कहानी है तो दीजिए, जरूर बनाएंगे.’

Tags: Entertainment news., Shah rukh khan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article