पेरुंबवूर
पेरुंबवूर के एक मूवी थिअटर की छोटी से टिकट खिड़की पर 40 रुपये में बिक रहे टिकटों के लिए लंबी कतारें लगी हैं। यहां लोग सिर्फ सस्ते टिकट या सुपरस्टार मामूट्टी को देखने नहीं आए हैं। यहां मौजूद हैं भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के फैन्स। सुनकर शायद हैरानी लेकिन केरल में हाल के समय में भोजपुरी, बांग्ला और उड़िया फिल्मों का काफी प्रचलन बढ़ा है।
केरल में एक ओर जहां खाड़ी के देशों में जाने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है, दूसरे राज्यों से केरल आने वाले लोगों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इसका असर केरल के सामाजिक ढांचे पर भी पड़ता दिख रहा है। सेंटर फॉर डिवेलपमेंट स्टडीज के जनवरी में किए गए केरल माइग्रेशन सर्वे 2018 के मुताबिक केरल से पलायन कर जाने वाले लोगों की संख्या 2013 में 24 लाख से गिरकर 2018 में 21.2 लाख रह गई।