0.3 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

अगरकर- रोहित पर होगी सवालों की बौछार, विश्व कप के लिए कितने तैयार हैं हम?

Must read


हाइलाइट्स

रोहित- अगरकर दोपहर 3:45 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे भारत ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 30 अप्रैल को किया था

नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने 30 अप्रैल को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली. बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए टीम की घोषणा की. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर आज यानी गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होंगे. दोनों मुंबई हेडक्वार्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इसमें दोनों पर सवालों के बाउंसर फेंके जाएंगे. रिंकू सिंह को क्यों विश्व कप की मेन टीम में जगह नहीं मिली और हार्दिक पंड्या को उप कप्तान क्यों बनाया गया? सवालों में ये सभी चीजें शामिल होंगी. हाल के दिनों में पंड्या के साथ उनकी खराब फिटनेस समस्या रही है. ऐसे में रोहित और अगरकर वर्ल्ड कप टीम सेलेक्शन को लेकर सफाई देते हुए नजर आएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 3:45 से होगा. इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर किया जाएगा जो भारत में टी20 विश्व कप का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर है. इसमें चीफ सेलेक्टर अजीत गरकर (Ajit Agarkar) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पूछा जाएगा कि खराब प्रदर्शन के बावजूद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को क्यों चुना गया वहीं रिंकू सिंह को क्यों रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में रखा गया. सबसे बड़ा सवाल हार्दिक पंड्या को लेकर रहेगा जिनकी जगह को लेकर खूब चर्चा हो रही है. चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होने वाले पंड्या विश्व कप में टीम इंडिया की उपकप्तानी करेंगे.

जिस उम्र में लोग शुरू करते हैं करियर… उस उम्र में क्रिकेटर ने लिया संन्यास, सकते में क्रिकेट जगत

CSK vs PBKS IPL 2024: 2 गेंद डालकर बाहर हुआ गेंदबाज… सीएसके की बढ़ी मुश्किलें.. कोच बोले- लक्षण ठीक नहीं

विंडीज और अमेरिका में पहली बार होगा आयोजन
टी20 वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का अयोजन 2 से 29 जून तक विंडीज और अमेरिका की सह मेजबानी में होगा. भारतीय टीम पिछले 11 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी. टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. इसके 17 साल बाद भारतीय टीम के पास फिर इस चमचमाती ट्रॉफी को अपने पास लाने का सुनहरा मौका है. विश्व कप टीम में युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को मौका दिया गया है जो इस समय आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्श कर रहे हैं.

रिंकू को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किए जाने पर किचकिच
रिंकू सिंह और शुभमन गिल को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिलने से सवाल खड़े हुए हैं. संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए आईपीएल के इस सीजन बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्हें ऋषभ पंत के बाद दूसरे विकेट कीपर के तौर पर टीम में चुना गया है. पंत ने लगभग 15 महीने बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की है. सैमसन ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी अपना लोहा मनवाया है. उन्हें ईशान किशन और केएल राहुल पर तरजीह मिली है. लेग स्पिनर युजी चहल ने शानदार कमबैक किया है. वह कुलदीप यादव के साथ बीच के ओवरों में भारतीय टीम के लिए विश्व कप में विकेट निकालते हुए नजर आएंगे.

Tags: Ajit Agarkar, BCCI, Rohit sharma, T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article