20 C
Munich
Friday, September 20, 2024

गुजरात में बच्ची घर नहीं पहुंची तो ढूंढते हुए स्कूल पहुंचे परिजन, परिसर में मृत मिली पहली क्लास की छात्रा

Must read


गुजरात के दाहोद जिले के एक सरकारी स्कूल में छह साल की बच्ची की संदिग्ध हालात में मृत पाई गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उप अधीक्षक जेडी कंसारा ने बताया कि गुरुवार को जब बच्ची स्कूल से घर नहीं लौटी तो उसके तो उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की और उसे ढूंढते-ढूंढते रात में स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने उसे स्कूल भवन के पीछे परिसर में उसे पाया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची पहली कक्षा की छात्रा थी और सिंगवाड तालुका के तोरानी गांव की प्राथमिक शाला में पढ़ती थी। उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसे प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बेसुध पाया। बच्ची के मिलते ही परिजन उसे लिमखेड़ा के सिविल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी कंसारा के अनुसार, ‘हमने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और मौत के असली कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।’ पत्रकारों से बात करते हुए मृत बच्ची के एक रिश्तेदार ने कहा कि स्कूल का गेट बंद था और उन्हें परिसर की दीवार फांदकर अंदर जाना पड़ा। बच्ची स्कूल भवन के पीछे बेहोश मिली।

रिश्तेदार ने बताया कि बच्ची को इसी साल स्कूल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को भी वह सुबह 10 बजे अपना स्कूल बैग लेकर घर से निकली थी और समय पर स्कूल पहुंच गई थी। स्कूल की छुट्टी होने के बाद अन्य सभी छात्र-छात्रा तो अपने-अपने घर पहुंच गए, लेकिन यह बच्ची घर नहीं पहुंची, जिसके बाद परिजन परेशान हो गए और बेटी को ढूंढने निकल गए।

उधर संदिग्ध हालात में हुई बच्ची की मौत के बाद उसका कारण पता लगाने के लिए दाहोद पुलिस ने गंभीरता के साथ जांच शुरू कर दी है। रात को ही एसपी समेत पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया और घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए FSL की मदद से जांच शुरू कर दी गई।



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article