13.5 C
Munich
Friday, October 25, 2024

पाकिस्तान समेत 5 टीमें WTC Final की रेस से बाहर… जानिए अब किन 4 टीमों में है मुकाबला, भारत को कौन कर रहा चैलेंज

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस अब साफ होने लगी है. पाकिस्तान समेत 5 टीमें अब फाइनल की रेस से तकरीबन बाहर हैं. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की उम्मीदें भी खत्म हो चुकी हैं. दूसरी ओर, भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका मजबूती से आगे बढ़ रहा है. आइए देखते हैं कि भारत-न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट और पाकिस्तान-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस किस स्थिति में है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के पॉइंट टेबल में भारत पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और श्रीलंका तीसरे नंबर पर है. ये तीनों ही टीमें फाइनल की रेस में दमदारी से बनी हुई हैं. चौथे और पांचवें नंबर की टीम यानी न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के लिए फाइनल का रास्ता अब अगर-मगर के इतने समीकरणों में उलझ गया है कि इनके कट्टर प्रशंसक भी अब उम्मीद छोड़ चुके हैं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज भी अब रेस से बाहर हैं.

न्यूजीलैंड की उम्मीद समीकरणों में उलझी
न्यूजीलैंड को डब्ल्यूटीसी 2023-25 के साइकल में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. दो भारत के खिलाफ और तीन अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ. न्यूजीलैंड अगर ये पांचों मैच जीते तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में उसके 64.29 विनिंग परसेंट ही रहेंगे. एक तो उसका पांचों मैच जीतना मुश्किल है. दूसरा भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका अब भी 64.29 विनिंग परसेंट तक पहुंच सकते हैं. जाहिर है न्यूजीलैंड का रास्ता मुश्किल है. अगर वह 5 में से एक मैच भी हार जाए तो उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में विनिंग परसेंट 60.00 से कम हो जाएंगे.

पाकिस्तान की उम्मीदों का कामतमाम
पाकिस्तान की टीम 25.93 विनिंग परसेंट के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में आठवें नंबर पर है. उसके अब डब्ल्यूटीसी 2025 के साइकल में 3 मैच ही बाकी हैं. अगर वह तीनों जीत ले तो भी 60.00 विनिंग परसेंट तक नहीं पहुंच सकता. साफ है पाकिस्तान का डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का सपना लगातार तीसरी बार टूट चुका है.

इंग्लैंड-बांग्लादेश भी रेस से बाहर
इंग्लैंड की टीम 43.06 विनिंग परसेंट के साथ डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है. उसके अब डब्ल्यूटीसी 2025 के साइकल में 4 मैच ही बाकी हैं. अगर वह चारों जीत जाए तो भी 60.00 विनिंग परसेंट तक नहीं पहुंच सकता. बांग्लादेश भी अगर अपने बाकी बचे चारों मैच जीत ले तो भी 60.00 विनिंग परसेंट तक नहीं पहुंच सकता. यानी इंग्लैंड और बांग्लादेश अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हैं. वेस्टइंडीज पॉइंट टेबल में सबसे आखिरी यानी नौवें नंबर पर है. इंग्लैंड-बांग्लादेश की तरह वह भी अब डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर है.

भारत को मिल रहा चैलेंज
भारतीय टीम यूं तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है. लेकिन न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट हारने से उसे झटका लगा है. अब उसे चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में बचे 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे. अगर भारतीय टीम 4 से कम मैच जीतती है तो दक्षिण अफ्रीका पॉइंट टेबल में पहले या दूसरे नंबर पर आ सकता है. ऑस्ट्रेलिया भी टॉप-2 में रहने का दावेदार है. ऐसे में टीम इंडिया को बाकी बचे मुकाबलों में पूरी ताकत और सतर्कता से खेलना होगा.

Tags: India vs new zealand, New Zealand



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article