0.2 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

आज क्या बनाऊं: गुलाब जामुन की बची हुई चाशनी को फेंकने की बजाए इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, तारीफ करते नहीं थकेंगे घर वाले

Must read


Food Hacks In Hindi: त्योहारों का सीजन आ चुका है और भारतीय घरों में तीज-त्योहार बिना मिठाईयों के पूरा नहीं हो सकता है. शुरुआत राखी से हुई और मिठाइयों का डिब्बा फ्रीज में सज गया. चाशनी वाली मिठाई के डिब्बे से मिठाई तो गायब हो जाती है लेकिन चाशनी ज्यों का त्यों पड़ी रहती है. चाशनी का इस्तेमाल कैसे करें और क्या नहीं इस असमंजस में महीनों तक चाशनी का डिब्बा फ्रीज में रहता है. अंत में कुछ भी नहीं सूझने पर चाशनी को फेंकना ही पड़ता है. लेकिन आज हम आपको बची हुई चाशनी का बेहतरीन इस्तेमाल बताने जा रहे हैं. गुलाब जामुन की चाशनी को दूसरी रेसिपी में आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं. 

गुलाब जामुन की चाशनी को ऐसे करें रियूज (How to reuse Gulab Jamun syrup)

1. पैन केक-

नाश्ते के लिए सबसे बेस्ट रेसिपी में से एक पैन केक बनाने के लिए गुलाब जामुन की बची हुई चाशनी का इस्तेमाल किया जा सकता है. पैन केक का बैटर तैयार करने के लिए मैदा और दूध के अलावा चीनी की जगह बची हुई चाशनी का इस्तेमाल करें.

ये भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली नमक, ऐसे करें असली और नकली नमक की पहचान

2. शक्कर पारे-

वैसे तो शक्कर पारे आमतौर पर होली या दीवाली के मौके पर बनाया जाता है लेकिन अगर आप चाहे तो बची हुई चाशनी का सदुपयोग करते हुए शक्कर पारे बना सकते हैं.

3. हलवा-

हलवा तो हर घर में कभी भी बनाया जाता है, इसके लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है. मूंग दाल, सूजी, बेसन, आटा से लेकर आलू तक के हलवा में चीनी का इस्तेमाल किया जाता है. किसी भी हलवे में आप गुलाब जामुन की चाशनी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

4. शरबत-

गुलाब जामुन की चाशनी का इस्तेमाल आप शरबत बनाने के लिए कर सकते हैं. चाशनी में पानी और नींबू का रस मिलाकर आप शरबत बना सकते हैं.

5. मीठी बूंदी-

अगर आपको और फैमिली मेंबर्स को मीठी बूंदी का स्वाद भाता है तो आप गुलाब जामुन की बची हुई चाशनी से यह रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. पहले घर में बूंदी तैयार कर लें और फिर उसे चाशनी में डुबोकर थोड़ी देर छोड़ दें. जब बूंदी के अंदर चाशनी भर जाएगी तब आप मीठी बूंदी का आनंद ले सकते हैं.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article