अहमदाबाद समाचार : अहमदाबाद के कुबेरनगर में रहने वाले 45 साल के वकील की कोरोना वायरस से 16 मई को मौत हो गई। परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं, जिन्होंने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपने पिता का पिंडदान किया। पिता बेटियों का कन्यादान करते हैं। मगर, घर में कोई पुरुष नहीं होने से बेटियां ही अंतिम क्रियाकर्म के लिए आगे आईं। पिता की मौत के 11 वें दिन साबरमती नदी के किनारे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उनका पिंडदान किया। वकील की एक बेटी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई थी। अब स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके बाद वह पिता के पिंडदान कार्यक्रम में शामिल हो पाई। पिंड दान कार्यक्रम के दौरान पत्नी और दोनों बेटियों ने मास्क और फेस शील्ड पहन रखा था। तर्पण कराने वाले ब्राह्मण ने भी मास्क और सैनिटाइजर रखकर पूजा की सारी विधि पूर्ण करवाई।