देहरादून समाचार : उत्तराखंड में आज (रविवार) दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,341 हो गया है। जांच रिपोर्ट में 1,118 सैंपल निगेटिव मिले हैं। वहीं, अब तक 498 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि अभी भी 824 एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार, आज देहरादून में 23, हरिद्वार में 19, पौड़ी में दो, टिहरी में आठ संक्रमित मामले में आए हैं। वहीं, देहरादून में शनिवार देर रात और रविवार सुबह दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। वहीं, प्रदेश में अब तक 13 संक्रमित मरीजों की जान जा चुकी है।