0.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

सुंदर और सैंटनर के बीच अनोखी जंग,दोनों गेंदबाज जमा रहे है पुणे में रंग.

Must read


नई दिल्ली.पहले मिचेल सैंटनर और फिर वाशिंगटन सुंदर ने पुणे के मैदान पर जिस तरह से बल्लेबाजों को नचाया उससे एक बात तो साफ हो गई कि पुणे की 22 गज की पट्टी पर रन बनाने के लिए तरसा देंगें. सेंटनर ने पुणे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी गेंदबाजी से भारतीय खेमें में हलचल मचा दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच यानी पुणे में भारतीय टीम को पहली पारी में न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने का काम किया.भारतीय टीम के खिलाफ सैंटनर ने अपनी टीम के लिए वही काम किया जो पहली पारी में वाशिंटन सुंदर ने भारत के लिए किया था. पहली पारी में सैंटनर ने सुंदर की तरह ही विकेट लिए, लेकिन रन देने के मामले में सेंटनर सुंदर से कंजूस निकले.पहली पारी में जहां सुंदर ने भारत के लिए 23.1 ओवर में 59 रन देकर 7 विकेट लिए जबकि मिचेल सैंटनर ने 19.3 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट लिए.

सैंटनर की गेंदबाजी सुंदर से ज्यादा अचछी कही जा सकती है क्योंकि सैंटनर ने पहली पारी में भारत के जिन 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें विराट कोहली, शुभमन गिल, सरफऱाज खान, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन,जैसे धरंदर स्पिन खेलने वाले नाम शामिल हैं.दोनों गेंदबाजों में एक समानता ये भी रही कि दोनों ने अपनी सीधी गेंदो का जबरदस्त तकीके से इस्तेमाल किया.सुंदर ने पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को बोल्ड आउट किया वहीं एक बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुआ. वही सेंटनर ने चार बल्लेबाजों को LBW आउट किया और 2 बल्लेबाज बोल्ड आउट हुए.

दूसरी पारी में भी चमके वाशिंगटन सुंदर

दूसरी पारी में भी सुंदर की गेंदबाजी का कोई तोड़ किवी टीम के पास नहीं था. दूसरे दिन भी भारत के लिए सबसे ज्यादा गेंदबाजी सुंदर ने की और टॉप आर्डर के चार बल्लेबाजों को आउट करके पवेलिएन भेजने का काम किया. सुंदर लगातार स्टंप को अटैक किया और दूसरी पारी में भी उनकी सीधी गेंदों ने कमाल किया. अपनी फ्लोटर से सुंदर ने दोनों ओपनर लैथम और कॉनवे का शिकार किया वही रचिन रवींद्र को पहली पारी की बोल्ड आउट किया. दूसरी पारी में अब तक 4 और मैच में कुल 11 विकेट ले चुके सुंदर ने अपनी वापसी का जश्न तो मना लिया पर वो जानते है कि पुणे के पिच पर सेंटनर क्या कुछ कर सकते है. किवी टीम के पास 301 रन की लीड है और अंतिम पारी भारतीय टीम को खेलना है. टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी सैंटनर और सुंदर के बीच लड़ाई जारी रहेगी एक तरफ सुंदर को बाकी किवी बल्लेबाजों को साफ करना है वहीं सैंटनर अपने स्पेल से किवी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.

Tags: India vs new zealand, Mitchell Santner, Virat Kohli, Washington Sundar



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article