3.2 C
Munich
Tuesday, December 3, 2024

ओडिशा में कोरोना संक्रमित के 173 नये मामले की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या हुई 2,781

Must read

भुवनेश्‍वर समाचार : कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। इससे निटपने के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही है। लेकिन फिर भी आये दिन कोरोना महामारी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। वही इस बीच ओडिशा में कोरोना वायरस के 173 मामले सामने आए, जो किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है। इन नये मामलों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित के कुल मामले 2,781 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 173 मरीजों में से 150 लोग पृथक-वास केंद्रों में हैं, जहां विभिन्न राज्यों से लौटने वाले लोगों को रखा गया है। संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की पहचान करने के दौरान संक्रमण के 23 अन्य मामलों का पता चला। ताजा मामले 14 जिलों से सामने आए हैं। गंजाम जिले में सबसे अधिक 64, जाजपुर में 19, कटक और मयूरभंज में 13-13, बालासोर और बोलांगीर में 11 -11 तथा गजपति में 10 नए मामले सामने आए हैं। खुर्दा में नौ, नौपाड़ा में आठ, नयागढ़ में सात, भद्रक में चार, कालाहांडी में दो और झारसुगुड़ा तथा पुरी में एक-एक मामले सामने आए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article