Last Updated:
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला जल्द आएगा. चहल 5 करोड़ एलिमनी देंगे. दोनों 18 महीनों से अलग हैं. चहल IPL 2025 में पंजाब किंग्स से खेलेंगे.
चहल धनश्री के तलाक पर बड़ा फैसला
हाइलाइट्स
- चहल-धनश्री के तलाक पर कल फैसला
- 4.75 करोड़ में सेटलमेंट की खबर
- बॉम्बे हाईकोर्ट का फैमिली कोर्ट को आदेश
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम होने वाले हैं. इस स्टार कपल की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैमिली कोर्ट फैसला सुनाने वाला है. 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के मद्देनजर चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच गुरुवार को हर हाल में निर्णय ले लेगी.
4.75 करोड़ रुपये एलिमनी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक युजी चहल अपनी पत्नी धनश्री को बतौर निर्वाह-व्यय करीब पांच करोड़ रुपए एलिमनी देंगे. बॉम्बे हाईकोर्ट ने कपल की तलाक याचिका के बाद छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ करने की याचिका भी मंजूरी कर ली है. पता चला है कि दोनों पिछले 18 महीनों से अलग रह रहे थे.
IPL के सारे कप्तान हाजिर हो…! BCCI का फरमान, मुंबई में आनन-फानन में रखी स्पेशल मीटिंग
बेटी के होली खेलने पर मौलाना ने किया बवाल… भड़क उठीं हसीन जहां, बोलीं- जब मर्द…
लंबे समय से उड़ रही अफवाह
चहल और धनश्री के तलाक की अफवाहें बीते काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं. दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रहस्यमयी पोस्ट शेयर किया करते थे. मगर तलाक पर चुप्पी नहीं तोड़ी थी. चहल और धनश्री की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी. कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान धनश्री डांस क्लास लेते-लेते दोनों करीब आए. बाद में दोनों में प्यार हो गया.
43 साल के धोनी उड़ा रहे हेलीकॉप्टर शॉट, IPL शुरू होने से पहले पथिराना की धुनाई
आरजे महवश के साथ अफेयर की चर्चा
दोनों के बीच तलाक की खबरों पर आखिरी मुहर तब लगी जब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में युजवेंद्र चहल मिस्ट्री गर्ल के साथ दुबई स्टेडियम में स्पॉट किए गए. बाद में पता लगा कि ये लड़की आरजे महवश है. इससे पहले भी चहल के साथ वह डिनर करने गईं थीं.
IPL 2025: हो गया ऐलान, रोहित शर्मा नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या की जगह इस दिग्गज को सौंपी गई मुंबई इंडियंस की कमान
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं चहल
युजवेंद्र चहल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. भारत के लिए उन्होंने आखिरी मैच जनवरी 2023 में खेला था. 22 मार्च से शुरू होने जा रहे IPL 2025 में वह पंजाब किंग्स से खेलेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ में खरीदा.
New Delhi,Delhi
March 19, 2025, 16:12 IST
चहल-धनश्री के लिए अगले 24 घंटे अहम, तलाक पर फैसला, इतने करोड़ में हुआ सेटलमेंट