6.6 C
Munich
Saturday, March 29, 2025

हो गया तलाक, टूट गई शादी, बिखरे रिश्ते, हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए चहल-धनश्री

Must read


Last Updated:

Yuzvendra Chahal divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का तलाक 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये एलिमनी दी.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो गया

हाइलाइट्स

  • क्रिकेट युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक
  • दिसंबर 2020 में शादी और मार्च 2025 में तलाक
  • बांद्रा की फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से डायवोर्स

नई दिल्ली: आखिरकार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से 20 मार्च को कानूनन अलग हो ही गए. बॉम्बे हाईकोर्ट की बांद्रा फैमिली अदालत ने कपल की तलाक अर्जी पर मंजूरी दे दी. तलाक के बाद वकील नितिन गुप्ता ने मीडिया के सामने आकर बताया कि कैसे कपल ने आपसी सहमति से तलाक लिया.

काले कपड़े, मुंह पर मास्क… चेहरा छिपाकर कोर्ट पहुंचे युजवेंद्र चहल, पत्नी धनश्री से तलाक

जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने गुरुवार को तलाक की अर्जी पर मुहर लगाई. इसके एवज में भारतीय क्रिकेटर धनश्री वर्मा को 4.75 करोड़ रुपये बतौर एलिमनी देंगे. खबरों के मुताबिक युजवेंद्र चहल ₹2.37 करोड़ पहले ही दे चुके हैं. कोर्ट ने कपल के छह महीने की कूलिंग ऑफ पीरियड को माफ कर लिया था. ये वो समय होता है, जब तलाक याचिका के बाद न्यायालय कपल को साथ रहकर अपने गीले-शिकवे दूर करने का एक और मौका देता है.

युजवेंद्र चहल-धनश्री के लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम, तलाक पर बॉम्बे हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला, इतने करोड़ में हो रहा सेटलमेंट

आपको मालूम होगा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच लगे लॉकडाउन के दौरान युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा में करीबियां बढ़ी थी. धनश्री वर्मा तब एक कोरियाग्राफर हुआ करती थी, ऐसे में उनसे ऑनलाइन डांस क्लास लेते-लेते चहल प्यार में पड़ गए थे. दिसंबर 2020 में दोनों ने बेहद करीबी मेहमानों के बीच शादी की थी. मगर कुछ ही समय बाद अनबन शुरू हो गई. जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे.

homecricket

हो गया तलाक, टूट गई शादी, बिखरे रिश्ते, हमेशा-हमेशा के लिए अलग हुए चहल-धनश्री



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article