11.3 C
Munich
Wednesday, October 2, 2024

भाई जो टी20 WC में साथ खेले, भारत-पाकिस्‍तान की एक-एक जोड़ी शामिल

Must read


नई दिल्‍ली. आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले माह वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की संयुक्‍त मेजबानी में होगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 1 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच होगा जबकि खिताबी मुकाबला 29 जून को होगा. टी20 वर्ल्‍डकप अब तक 8 बार हो चुका है जिसमें वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड ने दो-दो बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है जबकि भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका व ऑस्‍ट्रेलिया एक-एक बार चैंपियन बने हैं.

टी20 वर्ल्‍डकप में अब तक भाइयों की कुछ जोड़ियां साथ खेलती नजर आई हैं इसमें भारत के पठान ब्रदर्स-इरफान और यूसुफ, पाकिस्‍तान के अकमल ब्रदर्स – कामरान और उमर के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के माइकल हसी और डेविड हसी, दक्षिण अफ्रीका के एल्‍बी और मोर्ने और न्‍यूजीलैंड के ब्रेंडन और नाथन मैक्‍कुलम प्रमुख हैं. नजर डालते हैं ऐसी प्रमुख जोड़‍ियों पर..

इरफान और यूसफ पठान

टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेली भाइयों की पहली जोड़ी इरफान और यूसुफ पठान (Yusuf and Irfan Pathan) की है. बड़े भाई यूसुफ टी20 वर्ल्‍डकप 2007, 2009 और 2010 की भारतीय टीम में शामिल थे जबकि इरफान 2007, 2009 और 2012 की. दोनों भाई ऑलराउंडर की हैसियत से भारत के लिए खेले. इरफान बाएं हाथ के बॉलर के साथ निचले क्रम के उपयोगी बैटर थे जबकि यूसुफ दाएं हाथ के बैटर और ऑफ ब्रेक बॉलर. 2007 के टी20 वर्ल्‍डकप के पाकिस्‍तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में दोनों भाई खेले थे. इरफान ने फाइनल में 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे और ‘प्‍लेयर ऑफ द फाइनल’ रहे थे जबकि ‘बिग ब्रदर’ यूसुफ ने 15 रन बनाए थे. 2009 के टी20 वर्ल्‍डकप के भारत में 5 से से तीन मैचों में भी ये दोनों साथ खेले. टी20 वर्ल्‍डकप में इरफान के नाम पर 15 मैचों में 16 विकेट दर्ज हैं. इरफान ने भारत की ओर से 24 टी20I खेले जबकि यूसुफ ने 22 टी20I. भारत के पंड्या भाई- हार्दिक और क्रुणाल भी टी20I में साथ खेल चुके हैं लेकिन टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेलने का मौका इन्‍हें अब तक नहीं मिला है.

पहले 4 बैटर खोल नहीं पाए थे खाता, टी20 WC का वह मैच जिसमें एक टीम के 6 बैटर 0 पर हुए आउट

कामरान और उमर अकमल

Brothers who played together in T20 World Cup, ICC T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Yusuf Pathan, Irfan Pathan, Kamran Akmal, Umar Akmal, Nathan McCullum, Brendon McCullum, Albie Morkel, Morne Morkel, Michael Hussey, David Hussey,Dwayne Bravo, Darren Bravo, भाई जो एक साथ टी20 वर्ल्‍डकप में खेले, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, यूसुफ पठान, इरफान पठान, कामरान अकमल, उमर अकमल, नाथन मैक्‍कुलम, ब्रेंडन मैक्‍कुलम, मोर्ने मोर्केल, एल्‍बी मोर्केल, माइकल हसी, डेविड हसी, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो

पाकिस्‍तानी टीम की ओर से कामरान (Kamran Akmal) ने 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014 का टी20 वर्ल्‍डकप खेला जबकि उनके छोटे भाई उमर (Umar Akmal) ने 2010, 2012, 2014 और 2016 का टी20 वर्ल्‍डकप. विकेटकीपर बैटर की हैसियत से कामरान ने टी20 वर्ल्‍डकप के 30 मैचों में 524 रन बनाए. दूसरी ओर, उमर ने 20 मैचों में 34.71 के औसत से 486 रन बनाए.

VIDEO: मिस्‍बाह, एबी, स्‍टीव और..अजीब तरीके से आउट होकर हंसी के पात्र बने बैटर

नाथन और ब्रेंडन मैक्‍कुलम
न्‍यूजीलैंड के मैक्‍कुलम भाई- नाथन और ब्रेंडन (Nathan and Brendon McCullum) की जोड़ी पांच टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेली. दोनों भाइयों में छोटे भाई ब्रेंडन को क्रिकेट में ज्‍यादा शोहरत हासिल हुई. वे विकेटकीपर बैटर की हैसियत से 2007, 2009, 2010, 2012 और 2014  के टी20 वर्ल्‍डकप की कीवी टीम का हिस्‍सा रहे. टूर्नामेंट के 25 मैचों में उन्‍होंने एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 637 रन बनाए. बड़े भाई नाथन ऑफ ब्रेक बॉलर के तौर पर खेले, उन्‍होंने 22 मैचों में 17.34 के औसत से 23 विकेट हासिल किए. नाथन ने 63 टी20I और ब्रेंडन ने 71 टी20I खेले.

लेफ्ट इज राइट…टी20 वर्ल्‍डकप में भारत के लिए खूब चमके हैंं बाएं हाथ के बैटर-बॉलर

एल्‍बी और मोर्ने मार्केल

Brothers who played together in T20 World Cup, ICC T20 World Cup, T20 World Cup 2024, Yusuf Pathan, Irfan Pathan, Kamran Akmal, Umar Akmal, Nathan McCullum, Brendon McCullum, Albie Morkel, Morne Morkel, Michael Hussey, David Hussey,Dwayne Bravo, Darren Bravo, भाई जो एक साथ टी20 वर्ल्‍डकप में खेले, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, यूसुफ पठान, इरफान पठान, कामरान अकमल, उमर अकमल, नाथन मैक्‍कुलम, ब्रेंडन मैक्‍कुलम, मोर्ने मोर्केल, एल्‍बी मोर्केल, माइकल हसी, डेविड हसी, ड्वेन ब्रावो, डेरेन ब्रावो

दक्षिण अफ्रीका के मार्केल भाई – एल्‍बी और मोर्ने (Albie Morkel and Morne Morkel) भी टी20 वर्ल्‍डकप में साथ खेल चुके हैं. बडे भाई एल्‍बी ऑलराउंडर की हैसियत से टीम का हिस्‍सा रहे. वे दाएं हाथ के बैटर और मध्‍यम गति के बॉलर थे जबकि मोर्ने दाएं हाथ से फास्‍ट बॉलिंग करते थे. एल्‍बी और मोर्ने, दोनों ही 2007 से लेकर 2014 तक पांच टी20 वर्ल्‍डकप में दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्‍य रहे. इस दौरान मोर्ने ने 17 मैचों में 24 विकेट हासिल किए. एल्‍बी ने टी20 वर्ल्‍डकप के 25 मैचों में 308 रन बनाए.

T20I में 2 बार 6 गेंद पर यह बैटर लगा चुका 6 छक्‍के, वर्ल्‍डकप में भी दिखाएगा जलवा!

माइकल और डेविड हसी
ऑस्‍ट्रेलिया के हसी भाई-माइकल और डेविड (Michael and David Hussey) ने 2009, 2010 और 2012 का टी20 वर्ल्‍डकप साथ खेला. दोनों ही शॉर्टर फॉर्मेट के बेहतरीन बल्‍लेबाज थे. माइकल हसी ने अपना पहला वर्ल्‍डकप 2007 में खेला था. उन्‍होंने 2012 तक चार टी20 वर्ल्‍डकप के 21 मैचों में 54.62 के औसत से 437 रन बनाए. डेविड हसी ने 10 मैचों में 26 के औसत से 234 रन बनाए. हसी भाइयों के अलावा ऑस्‍ट्रेलिया के शॉन और मिचेल मार्श भी टी20I में खेल चुके हैं लेकिन शॉन कभी भी टी20 वर्ल्‍डकप की टीम का हिस्‍सा नहीं बन सके.

‘ससुर’ शाहिद अफरीदी के तीन रिकॉर्ड की ‘दामाद’ शाहीन शाह ने की बराबरी

ड्वेन और डेरेन ब्रावो
वेस्‍टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन और डेरेन ब्रावो (Dwayne and Darren Bravo) सौतेले भाई हैं. ड्वेन ऑलराउंडर की हैसियत से और छोटे भाई डेरेन बाएं हाथ के बैटर की हैसियत से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. 2012 के टी20 वर्ल्‍डकप में दोनों  साथ खेले थे. बड़े भाई ड्वेन ने 2007 से 2021 के बीच टी20 वर्ल्‍डकप के 34 मैचों में 27 विकेट लेने के अलावा 21.20 के औसत से 530 रन बनाए. डेरेन के लिए 2012 का एकमात्र वर्ल्‍डकप भी निराशा से भरा रहा और दो मैचों में वे महज 16 रन बना सके थे.

Tags: Brendon McCullum, Dwayne Bravo, Icc T20 world cup, Irfan pathan, Kamran akmal, T20 World Cup, Umar Akmal, Yusuf pathan



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article