3.3 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

40 घंटे तक रखा Digital Arrest, साइबर ठगों के चंगुल में फंसे यूट्यूबर ने इंस्टाग्राम पर बयां किया अपना दर्द

Must read



YouTuber put under digital arrest for 40 hours: हाल ही में एक फेमस यूट्यूबर डिजिटल अरेस्ट स्कैम का शिकार हो गया. इसका खुलासा खुद यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा किया. यूट्यूबर का नाम अंकुश बहुगुणा है, जिन्होंने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि, उन्हें लगभग 40 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, कैसे स्कैमर्स ने उन्हें मैन्युपुलेट किया. अंकुश के मुताबिक, इस स्कैम की वजह से उनके पैसे और मानसिक स्वास्थ्य का नुकसान हुआ है. अब डिजिटल अरेस्ट स्कैम के शिकार हुए अंकुश लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि उनकी तरह कोई और इस स्कैम का शिकार न हो. 

मनी के साथ-साथ खोया मेंटल हेल्थ (YouTuber Ankush Bahuguna story of digital arrest)

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए यूट्यूबर ने बताया कि, वो पिछले 3 दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस से गायाब रहा. अंकुश ने बताया कि, उन्होंने सिर्फ उनका पैसा ही नहीं, बल्कि मेंटल हेल्थ भी खोई है. यूट्यूबर ने कहा कि, ‘मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा है कि ये मेरे साथ हुआ है. इसे शेयर कर रहा हूं ताकि कोई और मेरी तरह न फंसे. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे पास ऐसे दोस्त हैं, जिन्हें मैं सिर्फ ‘मैं ठीक हूं’ का मैसेज भेजता था और उन्होंने मेरे व्यवहार को समझा.’ अंकुश अब लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि जो उनके साथ हुआ है, वो किसी और के साथ न हो.

यूट्यूबर को 40 घंटे तक रखा डिजिटल अरेस्ट (digital arrest awareness)

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यूट्यूबर ने बताया कि, जिम से लौटने के बाद उन्हें एक अजीबोगरीब नंबर से कॉल आया, जिसकी शुरुआत +1 से होती थी. उन्हें लगा कि ये एक ऑटोमेटेड कॉल होगी, लेकिन उठाते ही कहा गया कि, ‘आपकी कूरियर डिलीवरी कैंसिल हो गई है, मदद के लिए शून्य दबाएं.’ इस पर मैंने कहा कि, मैंने कुछ ऑर्डर किया, लेकिन मैंने जीरो दबा दिया और यही मेरी लाइफ सबसे बड़ी गलती साबित हुई. कॉल पर सामने से उस शख्स ने कहा, ‘सर आपके पैकेज में इल्लिगल सामान पकड़ा गया है.’

यहां देखें वीडियो

कॉल पर मौजूद शख्स ने यूट्यूबर से कहा कि, उनके द्वारा चीन को भेजा गया पार्सल कस्टम विभाग ने जब्त कर लिया है. ये सुनते ही डर के मारे यूट्यूबर ने कहा कि, ‘मैंने कुछ नहीं भेजा है.’ दूसरी ओर से शख्स ने बोला, इस पर आपका नाम, आधार नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरण है. शख्स ने आगे कहा कि, ये बेहद गंभीर अपराध है. अब आप आप डिजिटल अरेस्ट होंगे, आपके नाम पर पहले से ही गिरफ्तारी वारंट है. इसके साथ ही यूट्यूबर को एक घंटे के भीतर पुलिस से बात करने के लिए कहा गया. ये सब सुनते ही यूट्यूबर घबरा गया. यूट्यूबर ने बताया कि, कॉल वाले शख्स ने उन्हें ये भरोसा दिलाया कि ज्यादा समय नहीं है और वो सीधे मुझे पुलिस स्टेशन से जोड़कर मेरी मदद करवा सकता है. 

वीडियो शेयर कर बताई आपबीती (Ankush Bahuguna Instagram post digital arrest)

यूट्यूबर ने बताया कि, देखते ही देखते कॉल व्हाट्सएप कॉल में बदल गई और एक पुलिस अधिकारी के साथ वीडियो कॉल शुरू हो गई. वर्दी पहने फर्जी पुलिस वाले ने यूट्यूबर को डराते हुए कहा कि, वो मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और बहुत सारे ‘बहुत गंभीर अपराधों’ में शामिल हैं. इसके साथ ही स्कैमर्स ने उन्हें बाहरी दुनिया से पूरी तरह से संपर्क तोड़ने के लिए कहा. यूट्यूबर ने अपनी पोस्ट में बताया कि, कैसे स्कैमर्स आपको अपना शिकार बनाने से पहले आपके बारे में पूरी रिसर्च करते हैं. 

ये भी पढ़ें:- OFFICE में कर्मचारियों को दी जा रही है ये अजीबोगरीब सजा





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article