0.2 C
Munich
Friday, January 10, 2025

खोज रहे हैं प्राइवेट जॉब तो रोजगार मेले अलावा भी है यह ऑप्शन, जानें तरीका

Must read


मेरठ: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं और अभी तक किसी रोजगार मेले में प्रतिभाग नहीं कर पाए हैं ऐसे युवाओं को अब निराश होने की आवश्यकता नहीं है. वह सभी रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण करा कर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में समय-समय पर आयोजित होने वाले रोजगार मेले के माध्यम से भी रोजगार हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रोजगार कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है बल्कि ऑनलाइन माध्यम से ही अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना ही लक्ष्य
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि कार्यालय का विशेष फोकस युवाओं को निजी क्षेत्र रोजगार उपलब्ध कराने का ही रहता है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जहां बड़े रोजगार मेले विभिन्न शिक्षण संस्थान में आयोजित किए जाते हैं जिसमें युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना प्राथमिकता रहती है वहीं दूसरी ओर कंपनियों की रिक्तियों के अनुसार युवाओं को कैंपस कार्यालय में रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. जिसमें योग्यता और कंपनी की जरूरत के हिसाब से युवाओं को बुलाया जाता है. इसके लिए युवाओं का पोर्टल पर https://rojgaarsangam.up.gov.in/रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है.

क्वालिफिकेशन की रिकॉर्डिंग मिल जाती है सैलरी
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय बताते हैं कि रोजगार संगम पोर्टल पर जब युवा रजिस्ट्रेशन करते हैं तब उन्हें क्वालिफिकेशन से लेकर हर तरह की जानकारी अपडेट करनी होती है. ऐसे में संबंधित कंपनियों को जिस क्वालिफिकेशन के युवाओं की आवश्यकता होती है संबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यालय पर संपर्क करते हैं. जिसके बाद संबंधित क्वालिफिकेशन वाले युवाओं को कार्यालय की तरफ से मैसेज भेजे जाते हैं. इसमें युवाओं को 8,000 रुपए से लेकर 35,000 तक का वेतन उपलब्ध कराया जाता है. अधिक जानकारी के लिए युवा कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

FIRST PUBLISHED : August 26, 2024, 19:10 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article