नई दिल्ली. एक तरफ जहां टीम के सीनियर बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं वहीं हरियाणा के एक जूनियर बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया. हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने शनिवार को कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच में मुंबई के खिलाफ चौगुना शतक बनाया. नाबाद 426 रन की अपनी बेहतरीन पारी से उन्होंने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी के 312 रन के व्यक्तिगत स्कोर को पछाड़ दिया.
यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ 426 रन की जबरदस्त पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया.कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में यशवर्धन ने अपनी इस मैराथन पारी में 44 चौकों और 10 छक्के भी लगाए। दिन का खेल खत्म होने के बाद दलाल क्रीज पर मौजूद थे.
पहले विकेट के लिए जोड़े 400 रन
हरियाणा के लिए यशवर्धन के साथ अर्श ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए. अर्श की इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान दोनों के बीच 410 रनों की साझेदारी हुई. अर्श ने साझेदारी में 151 रनों का योगदान दिया. जब ये साझेदारी टूटी तो यशवर्धन ने 243 रन पर खेल रहे थे .हालांकि बाद में विकेट लगातार गिरने लगे, लेकिन दलाल ने डटकर मुकाबला संभाला और पार्थ नागिल (25) और कप्तान सर्वेश रोहिल्ला (48) के साथ महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारियां कीं. दलाल ने कई मील के पत्थर आसानी से पार कर लिए, 250, 300 और 350 रन के पार. दूसरे दिन शाम के सत्र में, उन्होंने 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया. इसके बाद दलाल ने तेजी से रन बनाने का लक्ष्य बनाया, क्योंकि हरियाणा पहले ही आठ विकेट खो चुका था. स्टंप्स तक, वह 463 गेंदों पर 426 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उनकी मैराथन पारी में 46 चौके और 12 छक्के शामिल थे।
रिकॉर्ड्स के राजा बने यशवर्धन
वैसे तो रिकॉर्ड्स टूटने के लिए बनते है पर यशवर्धन का रिकॉर्ड कई मायनों में बेमिसाल है . दलाल कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में 312 रन बनाए थे। गजब का शॉट सेलेक्शन और बल्लेबाजी में परफेक्शन से यशवर्धन रातों रात स्टार बन गए है,
FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:15 IST