नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल मेलबर्न टेस्ट में धांसू पारी खेलकर भी किस्मत से हार गए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में 166 रन बनाए. पहली पारी में 82 और दूसरी पारी में 84 रन. लेकिन बदकिस्मती ने उन्हें दोनों ही बार शतक पूरा नहीं करने दिया. यशस्वी जायसवाल पहली पारी में रन आउट हुए तो दूसरी पारी में थर्ड अंपायर के विवादित फैसले ने उन्हें पैवेलियन लौटने को मजबूर किया. दूसरी पारी में उनका आउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इसी एक पल ने मैच को पलट दिया और भारत अगली 50 गेंद के भीतर हार गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर ने जैसे ही आउट दिया, वैसे ही भारत की हार तय हो गई. उस वक्त मैच में तकरीबन 21 ओवर का खेल बचा था. यशस्वी जिस लय में थे तो ऐसा बिलकुल नहीं लग रहा था कि भारत यह मैच हारेगा. भरोसा था कि मुंबई का यह बैटर मैच ड्रॉ करा लेगा. लेकिन मैदानी अंपायर जोएल विल्सन के निर्णय को बदलकर शरफुद्दौला ने मैच की तकदीर भी बदल दी. वह भी बिना पुख्ता सबूत के. सुनील गावस्कर ने साफ कहा कि उनके लिए यशस्वी नॉटआउट है क्योंकि थर्ड अंपायर के पास ऐसा कोई सबूत नहीं था कि मैदानी अंपायर का फैसला पलटा जाए.
IND vs AUS 4th test Turning Point: बांग्लादेशी अंपायर ने बिना सबूत के यशस्वी को दिया आउट और भारत हार गया…
विवादित ढंग से आउट होने के साथ ही यशस्वी के तीन उपलब्धियों से चूक गए. पहला भारत को हार से बचाना. दूसरा शतक बनाना और तीसरा एक कैलेंडर ईयर में 1500 रन बनाना. यशस्वी जायसवाल अगर शतक से 16 रन दूर रह गए तो कैलेंडर ईयर में 1500 रन से 22 रन पीछे रहे. उन्होंने साल 2024 में 15 मैच में 54.74 की औसत से 1478 रन बनाए.
यशस्वी जायसवाल ने इस साल 1478 रन बनाने के साथ ही एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने की लिस्ट में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय बैटर्स में एक कैलेंडर ईयर में यशस्वी से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर ने बना सके हैं. सचिन ने 2010 में 14 मैच में 78.10 की औसत से 1562 रन बनाए थे. भारतीय बैटर्स में सचिन और यशस्वी के बाद वीरेंद्र सहवाग (1462) और सुनील गावस्कर (1407) हैं.
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक 1788 रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है. उन्होंने 2006 में 99.33 की औसत से ये रन बनाए थे.
Tags: India vs Australia, Number Game, Sachin tendulkar, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 13:37 IST