नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा. आखिरी दिन दो सेशन का खेल निकालने के बाद टीम इंडिया मैच हार गई. भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल का दूसरी पारी में आउट दिया जाना विवादों में है. स्नीको मीटर के मुताबिक गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ था इसके बाद भी थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल ने उनको आउट करार दिया. इस फैसले के आने के बाद विवाद पैदा हो गया और तमाम पूर्व क्रिकेटर ने इसे गलत करार दिया.
यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल ने जैसे आउट दिया उसे लेकर विवाद पैदा हो गया है. पांचवें दिन भारत की दूसरी पारी का 71वां ओवर करने पैट कमिंस आए और पांचवीं बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने शॉट लगाया. बॉल बल्ले और ग्लब के करीब से होकर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंची. उन्होंने इसे लपका और जोरदार अपील की. फील्ड अंपायर ने इसे नकार दिया. कप्तान कमिंस ने रिव्यू लिया जिस पर थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखने के बाद आउट का फैसला सुनाया. आवाज पकड़ने वाली मशीन स्नीको मीटर में कोई हलचल नहीं थी. इसके मुताबिक बॉल का संपर्क ना तो बल्ले से और ना ही यशस्वी के ग्लब्स से हुआ था.
“Yeh optical illusion hai.”#SunilGavaskar questions the 3rd umpire’s decision to overlook the Snicko technology. OUT or NOT OUT – what’s your take on #Jaiswal’s dismissal? #AUSvINDOnStar 5th Test, Day 1 | FRI, 3rd JAN, 4:30 AM | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/vnAEZN9SPw
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 30, 2024