1.8 C
Munich
Wednesday, January 8, 2025

हार के गुनहगार: 4 वजह…जिसके कारण पलट गई बाजी, भारत को मिली हार

Must read



नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत की उम्मीद थी. पहले दो दिन पिछड़ने के बाद टीम ने जोरदार वापसी करते हुए चौथे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली. पांचवें दिन भारत मैच ड्रॉ कराने के करीब था लेकिन आखिरी के 2 घंटे में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलट दी. मैच बचाने के लिए खेल रही टीम इंडिया 4 अहम वजह से मैच को हार गई.

भारत ने मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर समेट दिया. जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को 340 रन बनाना था लेकिन मेजबान टीम ने महज 155 रन पर सारे बल्लेबाजों को वापसी का रास्ता दिखा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और भारत को 369 रन पर ऑलआउट कर 105 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी.

रोहित और विराट का फ्लॉप शो
टीम इंडिया के जीत की उम्मीद कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर काफी हद तक टिकी थी. मैच के आखिरी दिन ये दोनों ही बैटर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए. रोहित शर्मा 9 रन जबकि विराट कोहली महज 5 रन की पारी खेलकर वापस लौट गए. इस मैच की पहली पारी में कप्तान ने 3 जबकि पूर्व कप्तान ने 36 रन बनाए थे.

थर्ड अंपायर ने बिगाड़ा काम
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन आखिरी सेशन के खेल में यशस्वी जायसवाल और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी टीम इंडिया के लिए संघर्ष कर रही थी. दोनों ने 45 बॉल का सामना करने के बाद 10 रन की साझेदारी निभाई थी. ये भारत की आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी थी लेकिन यशस्वी जायसवाल के लिए थर्ड अंपायर के विवादित फैसला ने इसे तोड़ दिया. बॉल यशस्वी के बल्ले और ग्लब्स को छूकर नहीं गई थी ये स्नीको मीटर में साफ नजर आ रहा था फिर भी बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल उनको आउट करार दिया.

ऋषभ पंत फिर खराब शॉट खेलकर हुए आउट
पहली पारी में ऋषभ पंत ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया था और दूसरी पारी में भी कुछ ऐसा ही किया. भारतीय टीम को पांचवें दिन पहले सेशन में जल्दी जल्दी तीन झटके लगे. रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली आउट होकर वापस लौट गए. लंच के बाद का सेशन ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर बिना विकेट गंवाए निकाल दिया. दिन के आखिरी सेशन में उन्होंने ट्रैविस हेड की बॉलिंग पर लालच में आकर हवाई शॉट लगाया और कैच देकर चलते बने.

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी जोड़ी ने बिगाड़ा खेल
भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट महज 173 रन पर गिरा दिए थे. कप्तान पैट कमिंस का विकेट गिरने के बाद नाथन लायन ने स्कॉट बोलैंड के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत का खेल खराब कर दिया. आखिरी विकेट के लिए इन दोनों ने 61 रन जोड़कर स्कोर 173 रन से 234 रन तक पहुंचा दिया. अगर इस जोड़ी को पहले ही तोड़ दिया जाता तो टीम इंडिया के सामने 340 रन का विशाल लक्ष्य नहीं होता.

Tags: Boxing Day Test, India vs Australia, Rishabh Pant, Rohit sharma, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article