5.3 C
Munich
Saturday, April 5, 2025

यशस्वी जायसवाल 17 फरवरी को खेल सकते हैं सेमीफाइनल मुकाबला

Must read


Last Updated:

यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. लेकिन वह इस टूर्नामेंट से पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेल सकते हैं. उनकी घरेलू टीम मुंबई रणजी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना विदर्…और पढ़ें

यशस्वी जायसवाल 17 फरवरी को खेल सकते हैं 5 दिवसीय सेमीफाइनल.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में खेल सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए गए यशस्वी की टीम मुंबई रणजी के सेमीफाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना विदर्भ से होगा.यह मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में विदर्भ को होम एडवांटेज मिल सकता है. मुंबई टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है. इस टीम में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं.जायसवाल इस मैच में खेल सकते हैं. उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी मेन स्क्वॉड से बाहर कर ट्रेवलिंग रिजर्व में डाल दिया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा.

बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई अंतरिम टीम में यशस्वी को पहले शामिल किया गया था लेकिन बाद में बीसीसीआई ने यशस्वी को बाहर कर स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल किया. आईसीसी ने 12 फरवरी तक सभी टीमों को अपने स्क्वॉड में बदलाव करने की छूट दी थी लेकिन इसके बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी आठ टीमों में अब कोई बदलाव नहीं होगा बर्शेते की कोई खिलाड़ी चोटिल ना हो.

चैंपियंस ट्रॉफी टीम से बाहर किए जाने के बाद यशस्वी जायसवाल के पास रणजी सेमीफाइनल खेलने का समय मिलेगा.इस मैच के लिए वह खुद को उपलब्ध रख सकते हैं. मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा को 152 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.रणजी का ये सेमीफाइनल मैच नागपुर में 17 से 21 फरवरी तक विदर्भ के खिलाफ खेला जाएगा.

गुजरात-केरल दूसरे सेमीफाइनल में होंगे आमने सामने
रणजी ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल गुजरात और केरल के बीच खेला जाएगा. यह मैच 17 से 21 फरवरी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक खेला जाएगा.

homecricket

यशस्वी जायसवाल 17 फरवरी को खेल सकते हैं सेमीफाइनल मुकाबला



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article