नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2024 में शतक लगाते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को 104 रन की बेहतरीन पारी खेली. राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया. यह आईपीएल में यशस्वी का दूसरा शतक है. यशस्वी जायसवाल अब दुनिया के ऐसे पहले बैटर बन गए हैं, जिन्होंने 23 साल की उम्र से पहले ही आईपीएल में 2 शतक लगा दिए हैं.
यशस्वी जायसवाल ने इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही शतक लगाया था. इस तरह वे मुबई के खिलाफ दो शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. यशस्वी जायसवाल आईपीएल में एक ही टीम के खिलाफ 2 शतक लगाने वाले छठे बैटर हैं. इस लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल का है, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही तीन शतक लगाए हैं.
IPL 2024 Playoffs: राजस्थान ने पॉइंट टेबल को हिला डाला, मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, गुजरात-पंजाब…
विराट कोहली ने गुजरात लायंस, क्रिस गेल ने पंजाब किंग्स, जॉस बटलर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और डेविड वॉर्नर ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 2-2 शतक लगाए हैं. अब यशस्वी जायसवाल भी एक ही टीम के खिलाफ दो शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है. इसके लिए एक मई को भारतीय टीम का चयन होना है. टीम चयन से पहले यशस्वी के शतक ने भारतीय टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं की राह भी आसान कर दी है.
.
Tags: IPL, IPL 2024, KL Rahul, Virat Kohli, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 08:21 IST