15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

IPL VIDEO: एक ओवर में पूरे मैच का मजा… यश ने धोनी-जडेजा को किया असहाय… रिंकू सिंह ने किया सलाम

Must read


नई दिल्ली. एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ जब आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया तो एक साल पुराना दृश्य आंखों के सामने तैर गया. आखिर गेंद यश दयाल के हाथ में जो थी. वही यश दयाल, जिनके आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के ठोककर रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट के लाडले बन गए थे. वो 2023 की 9 अप्रैल की रात थी, जब एक ओवर ने यश दयाल को विलेन बना दिया था. साल बदला, नजारा बदला. 18 मई 2024 की रात यश ने ऐसा गजब का परफॉर्म किया कि कप्तान फाफ डू प्लेसी ने उन्हें अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड ही समर्पित कर दिया.

आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 27 रन से हराया. इस जीत के हीरो बाएं हाथ के पेसर यश दयाल रहे, जिन्होंने एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के क्रीज पर रहते हुए भी अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन खर्च किए. कमाल देखिए, जिन रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 की आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को चैंपियन बनाया था. यश दयाल ने उन्हीं रवींद्र जडेजा को मैच की आखिरी दो गेंद छूने भी नहीं दीं.

विराट कोहली के 5 रिकॉर्ड, जिनके तले दब गई एमएस धोनी की सीएसके, 5 साल में तीसरी बार हुई प्लेऑफ से बाहर

यश दयाल के इस प्रदर्शन पर आरसीबी का हर फैन लट्टू हुआ जा रहा है. लेकिन कमाल का रिएक्शन तो रिंकू सिंह का आया. रिंकू सिंह ने यश दयाल की तारीफ इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए की. केकेआर के लाडले रिंकू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें लगाईं. पहली खुद की, जिस पर कोई कैप्शन नहीं है. दूसरी यश दयाल की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘गॉड्स प्लान बेबी.’

रिंकू सिंह ने अपने मैसेज से संदेश दिया कि यह सब भगवान की इच्छा है. ईश्वर ने यश दयाल को यह मौका दिया और उन्होंने आरसीबी की जीत मुमकिन बनाई.

यश दयाल ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन दिए. उनकी पहली गेंद खराब थी. लेग स्टंप पर फुलटॉस, जिसे क्लब क्रिकेटर भी आसानी से बाउंड्री के पार भेज दे. फिर वे तो धोनी थे. धोनी ने इस गेंद को बाउंड्री के पार नहीं, स्टेडियम के पार भेजा. पूरे 110 मीटर लंबा छक्का, जो किसी भी बॉलर का हौसला तोड़ दे. लेकिन फिर वही बात. अगर आप अपनी कमजोरियों को जीतना जानते हैं तो दोबारा गलती नहीं दोहराते.

Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Ms dhoni, Ravindra jadeja, Rinku Singh





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article