-0.3 C
Munich
Saturday, November 16, 2024

9 विकेट लेकर जयसूर्या ने मचाई खलबली, WTC टेबल में श्रीलंका ने लगाई छलांग

Must read


दुबई. आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए पिछले दो मुकाबले में नतीजे मेजबान टीम के हक में रहे. पहले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 280 रन की बड़ी जीत दर्ज की. एक दिन बाद श्रीलंका ने गॉल में न्यूजीलैंड को 63 रन के अंतर से हराया. भारत ने बांग्लादेश पर जीत के साथ टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) टेबल के टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं श्रीलंका ने गॉल में न्यूजीलैंड को हराकर लार्ड्स में अगले साल होने वाले फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत किया.

श्रीलंका अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचा है. श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में 4 जबकि दूसरी में 5 विकेट लेकर कुल 9 विकेट झटके. चेन्नई में जीत और 12 डब्ल्यूटीसी अंक के साथ भारत ने 71.67 प्रतिशत अंक के साथ टेबल के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर) पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतकर चौथे स्थान पर पहुंचा बांग्लादेश (39.29 प्रतिशत अंक) इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गया है.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article