4.4 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

बेटी तो लक्ष्मी होती है…. रातों रात बन गई करोड़पति, फौजी की बिटिया कमाल कर गई

Must read



बागेश्वर की बेटी प्रेमा रावत ने एक बार फिर जिले का नाम फलक पर पहुंचा है. दरअसल वूमेन प्रीमियम लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी प्रेमा रावत को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि प्रेमा का बेस प्राइस दस लाख रुपये था. अच्छी बोली मिलने से प्रेमा खुद चौंकी गई,

प्रेमा ने लोकल 18 को बताया कि उन्हें अधिक से अधिक 30 लाख रुपये तक की तो उम्मीद थी, लेकिन 12 गुना ज्यादा बोली लगेगी से उन्हें बेहद खुशी हुई है. प्रेमा दाएं हाथ की बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं. इस साल मसूरी थंडर्स को उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का पहला खिताब दिलाने में अहम उनकी भूमिका रही है.

बचपन से ही क्रिकेट का शौक
प्रेमा बागेश्वर जिले के सुमेटी गांव की निवासी हैं. उनकी उम्र 23 साल है. पिता केदार सिंह रावत वायुसेना में सेवारत हैं, और वर्तमान में बरेली में तैनात हैं, जबकि मां बसंती देवी कुशल गृहणी हैं. तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी प्रेमा हैं. प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है. वर्तमान में प्रेमा अहमदाबाद में उत्तराखंड की टीम से सीनियर वनडे खेल रहीं हैं. वह बचपन में गांव के बच्चों के साथ किक्रेट खेलती थी. वहीं से उनकी क्रिकेट खेलने की रूचि जागी. धीरे-धीरे यह शौक उनका जुनून बनता गया.

 क्रिकेट एसोसिएशन का सपोर्ट
प्रेमा बताती है कि उनके परिवार ने उनका हर कदम पर समर्थन किया. उनकी प्राथमिक शिक्षा सुमेटी से हुई है. इसके बाद वह माता-पिता के साथ बरेली आ गई. जहां से उन्होंने क्रिकेट की बारीकियां सीखी. प्रेमा बताती हैं कि बागेश्वर क्रिकेट एसोसिएशन ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया, और निबंस क्रिकेट एकेडमी के कोच रवि नेगी ने उन्हें प्रशिक्षित किया है. प्रेमा स्पिनर यजुवेंद्र चहल की गेंदबाजी की प्रशंसक हैं.

49 मैचों में 54 विकेट
उत्तराखंड की सीनियर वनडे टीम की सदस्य प्रेमा ने अब तक सभी फॉर्मैट में 49 मैचों में 54 विकेट लिए हैं, और 184 रन बनाए हैं. उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के उप सचिव सुरेश सोनियाल ने बताया कि प्रेमा कठिन समय में हमेशा टीम के लिए अच्छा खेलती रही हैं. यही देख बेंगलुरु ने प्रेमा रावत को अपनी टीम में शामिल किया है. उन्होंने प्रेमा को भविष्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी.

Tags: Cricket news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article