-1.3 C
Munich
Friday, November 22, 2024

Women's T20 World Cup Final: भारत में किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव मैच, कितने बजे से होगा शुरू?

Must read


नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में एक नया चैंपियन देखने को मिलेगा. जब दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम रविवार (20 अक्टूबर) को यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में फाइनल में भिड़ेगी. दोनों में से कौन सी टीम चैंपियन बनेगी इसके लिए कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. लेकिन साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा रहा है. अगर आप भी इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो इस खबर को पूरा पढ़े.

दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण देख सकते हैं. अगर आप ओटीटी के जरिए इस मैच को देखना चाहते हैं तो आपको इसके लिए डिजनी प्लस हॉटस्टार एप या वेबसाइट पर जाना होगा.

IND vs NZ: रोहित शर्मा-विराट कोहली की अंपायर्स से भिड़ंत, किस फैसले से थे नाराज? देखें वीडियो

दोनों टीमों का स्क्वॉड:

साउथ अफ्रीका की पूरी टीम: लाउरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), एनेके बॉश, ताज़मिन ब्रिट्स, नादिन डी क्लार्क, एनेरी डर्कसेन, मिके डी रिडर, अयांदा ह्लुबी, सिनालो जाफ्ता, मारिज़ैन कप्प, अयाबोंगा खाका, सुने लुस, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, क्लो ट्रायॉन

न्यूजीलैंड की पूरी टीम: सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रूक हालीडे, फ्रान जोनास, ली कास्पेरेक, जेस केर, मेली केर, रोजमैरी मायर, मॉली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर, हनाह रोइ, ली ताहुहू

Tags: T20 World Cup



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article