5.4 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

उत्तराखंड महिला क्रिकेट में लाल गेंद की वापसी… खेलती नजर आएंगी शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स

Must read


Last Updated:

Senior Challengers Multi Day Women’s Cricket Trophy : देहरादून में पहली बार महिला क्रिकेटर्स लाल गेंद से खेलेंगी. BCCI की सीनियर चैलेंजर्स मल्टी डे वूमेन क्रिकेट ट्रॉफी शुरू. 4 टीमें हिस्सा लेंगी, मुकाबले 3 दिव…और पढ़ें

X

उत्तराखंड में पहली बार लाल गेंद से क्रिकेट खेलेंगी महिलाएं

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड में पहली बार महिला क्रिकेटर्स लाल गेंद से खेलेंगी.
  • शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स टूर्नामेंट में खेलेंगी.
  • सीनियर चैलेंजर्स मल्टी डे वूमेन क्रिकेट ट्रॉफी देहरादून में शुरू.

देहरादून : उत्तराखंड क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित सीनियर चैलेंजर्स मल्टी डे वूमेन क्रिकेट ट्रॉफी की शुरुआत मंगलवार से देहरादून में होगी। इस टूर्नामेंट में पहली बार महिला क्रिकेटर लाल गेंद से खेलेंगी, जो अब तक केवल पुरुष क्रिकेट में इस्तेमाल होती रही है.इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमें (ए, बी, सी और डी) हिस्सा लेंगी. इसकी मेजबानी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) कर रहा है. हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस में CAU के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि ए और बी टीम के मैच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे, जबकि सी और डी टीम के मुकाबले पुरकुल स्थित निजी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट के तहत प्रत्येक मैच तीन दिन तक चलेगा. पहला चरण 31 मार्च से 2 अप्रैल और दूसरा चरण 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक खेला जाएगा. यह पहला मौका है जब महिला क्रिकेटरों को लंबे फॉर्मेट में लाल गेंद से खेलने का अनुभव मिलेगा, इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी में भारतीय महिला क्रिकेट की प्रमुख खिलाड़ी शैफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष खेलते नजर आएंगी. इसके अलावा, उत्तराखंड की राघवी बिष्ट, प्रेमा रावत और नंदिनी कश्यप भी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगी.

राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी भी अप्रैल में
इसके अलावा, अंडर-14 राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी के लिए भी देहरादून में मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. इस ट्रॉफी के लिए 3, 4 और 5 अप्रैल को ट्रायल्स होंगे. इसमें उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और विदर्भ की कुल 6 टीमें भाग लेंगी.

महिला खिलाड़ियों को मिलेगा समान अवसर
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (CAU) के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गोयल ने कहा कि BCCI अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान अवसर दे रहा है. इससे पहले लाल गेंद का क्रिकेट सिर्फ पुरुष क्रिकेट तक सीमित था, लेकिन अब महिला क्रिकेटर भी इस नए अनुभव से गुजरेंगी. सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच अनघा देशपांडे और फिजियो मीनाक्षी नेगी होंगी. यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट में नई शुरुआत को चिह्नित करेगा और युवा क्रिकेटरों को लंबे फॉर्मेट के खेल में निखरने का अवसर प्रदान करेगा.

homecricket

महिला क्रिकेट में लाल गेंद की वापसी… खेलती नजर आएंगी शैफाली, हरलीन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article