15.3 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच रद्द या टाई हो तो किसे फायदा? भारत के सेमीफाइनल के समीकरण पर क्या फर्क पड़ेगा

Must read


नई दिल्ली. भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाथ में आई जीत गंवाकर खुद को अगर-मगर के समीकरण में उलझा लिया है. भारत अगर आखिरी ओवर में 14 रन बना लेता तो उसकी सेमीफाइनल की जगह पक्की हो चुकी होती. ऐसा नहीं हुआ और अब भारत की सारी उम्मीदें पाकिस्तान की जीत पर लगी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम बनने की रेस है. आइए जानते हैं कि अब ग्रुप ए का पूरा समीकरण.

महिला टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप में 5 टीमें हैं. ऑस्ट्रेलिया अपने सभी मैच जीतकर 8 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. श्रीलंका अपने सारे मैच हारकर स्वदेश लौटने की तैयारी में है. भारत और न्यूजीलैंड के 4-4 अंक हैं. पाकिस्तान के 2 अंक हैं. भारत का नेट रनरेट 0.322 और न्यूजीलैंड का 0.282 है. पाकिस्तान (−0.488) का नेट रनरेट निगेटिव है.

आखिरी 5 गेंद में 4 विकेट गंवाकर हारा भारत, जानें आखिरी ओवर किसने फेंका, कौन-कौन आउट हुआ

Explainer: ऋषभ पंत, गिल या केएल राहुल को छोड़ बुमराह को ही क्यों मिली उप-कप्तानी?

भारत कैसे खेल सकता है सेमीफाइनल
भारत अब सेमीफाइनल तभी खेल सकता है, जब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हराए. लेकिन ऐसा होने पर पाकिस्तान की जीत का अंतर 52 रन या इससे कम होना चाहिए. अगर पाकिस्तान 53 या इससे अधिक रन से जीता तो खुद सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड रनरेट की गणित से बाहर है. अगर वह जीता तो 6 अंक के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर न्यूजीलैंड हारा तो भारत या पाकिस्तान सेमीफाइनल खेलेंगे.

क्या हो अगर बारिश मैच रद्द करा दे
अगर खराब मौसम के कारण रद्द हो जाता है तो इसका सीधा फायदा न्यूजीलैंड को मिलेगा. मैच रद्द होने पर दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड 5 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे नंर पर आ जाएगा और उसे सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा.

क्या हो अगर मैच टाई हो जाए
अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच टाई होता है तो इसके नतीजे के लिए सुपर ओवर खेला जाएगा. सुपर ओवर जीतने वाली टीम को 2 अंक मिलेंगे. अगर न्यूजीलैंड सुपर ओवर जीता तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. अगर पाकिस्तान सुपर ओवर जीता तो फिर नेट रनरेट तय करेगा कि कौन सी टीम सेमीफाइनल खेलेगी.

9 रन से हारा भारत
भारत को रविवार को बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन से हराया. भारत को आखिरी ओवर में 14 रन की जरूरत थी. कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर थीं. हाथ में 5 विकेट थे. लेकिन ऑस्ट्रेलियन बॉलर एनाबेल सदरलैंड ने इस ओवर में 4 बैटर्स को आउट कर भारत का खेल खत्म कर दिया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के 151 रन के जवाब में 9 विकेट पर 142 रन ही बना सकी.

Tags: Icc T20 world cup, India vs Australia, Indian Womens Team, T20 World Cup, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article