10.4 C
Munich
Saturday, October 19, 2024

Women's T20WC: पाकिस्तान की हार से भारत को फायदा, सेमीफाइनल का दावा होगा मजबूत हुआ

Must read


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर महिला टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान के साथ भारत भी टूर्नामेंट के इसी ग्रुप ए में है. ऑस्ट्रेलिया 3  जीत और 6 अंक के साथ ग्रुप में पहले नंबर पर है. भारत 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बराबर अंक (2) हैं. श्रीलंका का खाता भी नहीं खुला है.

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया. इसका सीधा फायदा भारत और न्यूजीलैंड को मिला. अब पाकिस्तान लाख कोशिश करके भी 6 अंक तक नहीं पहुंच सकता. भारत और न्यूजीलैंड के पास अब भी यहां पहुंचने का मौका है. पाकिस्तान टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है. पाकिस्तान का अब एक ही मैच बाकी है. उसका रनरेट (-0.488)  भी निगेटिव है.

PAK vs ENG: 147 साल की सबसे शर्मनाक हार, 556 रन बनाने वाले पाकिस्तान को अंग्रेजों ने मुंह दिखाने के काबिल नहीं छोड़ा

न्यूजीलैंड भी दे रहा टक्कर
पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर रहने के बावजूद न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से कायम है. उसके अभी 2 अंक और निगेटिव नेट रनरेट (−0.050) है. न्यूजीलैंड के अभी दो मैच बाकी हैं. उसे पाकिस्तान और श्रीलंका से खेलना है, जो ग्रुप की दो सबसे कमजोर टीमें हैं. ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं कि न्यूजीलैंड के 6 अंक तक पहुंचे और अपना नेट रनरेट भी सुधार ले.

भारत के लिए सबसे आसान तरीका क्या
भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे आसान तरीका यह है कि वह अपने आखिरी ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराए. यह मैच 13 अक्टूबर को होना है. अगर भारत जीतता है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. उसका नेट रनरेट पहले से ही ठीक है. जीत से यह और बेहतर होगा. हालांकि, न्यूजीलैंड के पास भारत को बाहर करने का मौका फिर भी होगा.

Tags: Icc T20 world cup, Pakistan cricket, T20 World Cup, Womens Cricket



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article