नई दिल्ली. आईसीसी महिला टी20 विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान की कप्तान ने ऐसा कदम उठाया है जिसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले के लिए दुबई लौटेंगी. सना को 10 अक्टूबर को अपने पिता के निधन के कारण घर वापस जाना पड़ा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया और उनकी अनुपस्थिति में मुनीबा अली ने टीम की कप्तानी की.
कप्तान की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान को मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने अपनी युवा ऑलराउंडर को बहुत मिस किया क्योंकि वे केवल 82 रन पर ऑल आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
सचिन के पिता का हुआ था विश्व कप के दौरान निधन
यह पहली बार नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने व्यक्तिगत दुख को किनारे रखकर बड़े मंच पर टीम के लिए खेला हो. 1999 के पुरुषों के वनडे विश्व कप में, महान सचिन तेंदुलकर अपने पिता के निधन के बाद इंग्लैंड से भारत लौटे थे. उन्होंने अपनी टीम में फिर से शामिल होकर केन्या के खिलाफ मैच जिताऊ शतक बनाया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस अहम मुकाबले के लिए सीनियर पेसर डायना बेग को बाहर कर दिया गया है. वे 3 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में लगी दाहिनी पिंडली की मांसपेशियों की चोट से उबर नहीं पाई हैं. बेग की अनुपस्थिति में सना की उपस्थिति पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड को हराने की संभावनाओं के लिए और भी महत्वपूर्ण हो जाती है.
विकेटकीपर-बल्लेबाज नजीहा अल्वी को आईसीसी की मंजूरी के बाद टीम में शामिल किया गया है. नजीहा ने 12 वनडे और आठ टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 21.25 की औसत से 170 रन बनाए हैं. टी20 में, उन्होंने चार पारियों में अभी तक दोहरे अंक में स्कोर नहीं किया है.
Tags: Icc T20 world cup, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : October 13, 2024, 10:27 IST