15.5 C
Munich
Tuesday, October 1, 2024

मैं खुलकर खेली तो सबकुछ बदल दूंगी, टी20 विश्व कप से पहले हरमनप्रीत का बयान

Must read


मुंबई. भारतीय पुरुष टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 विश्व कप जीता अब महिला टीम से ऐसा ही करिश्मा करने की उम्मीद है. हरमनप्रीत कौर लंबे समय से खिताब के करीब पहुंचकर चूकने के अहसास से परेशान हैं. भारतीय कप्तान को लगता है कि उनकी टीम ने तीन से 20 अक्टूबर तक यूएई में होने वाले महिला टी20 विश्व कप में खिताब जीतने की दावेदारी पेश करने के लिए अच्छी तैयारी की है.

साल 2009 में टूर्नामेंट की शुरुआत के बाद से भारत केवल एक बार 2020 में फाइनल में पहुंचने में सफल रहा है और तब वे ऑस्ट्रेलिया से हार गए थे. भारत 2017 में महिला वनडे विश्व कप फाइनल भी खेला और वहां भी उप विजेता रहा. हरमनप्रीत दोनों टीमों का हिस्सा रहीं और उन्होंने 2020 टी20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व भी किया था. टी20 विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले हरनमप्रीत ने कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ टीम है जिसके साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. खिलाड़ी लंबे समय से एक साथ खेल रहे हैं. हम पिछली बार इतने करीब आ गए थे और सेमीफाइनल (2023) में हार गए. हमारी सभी विभागों में तैयारी काफी अच्छी है.’’





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article