-0.5 C
Munich
Thursday, December 26, 2024

जब ऑफिस में हुई सलमान खान के हमशक्ल की एंट्री, स्टाइल देख लोग खा गए धोखा, बोले- ये तो सेकंड हैंड निकला

Must read


पार्टी में सलमान के हमशक्ल के साथ महिलाओं ने लगाए जबरदस्त ठुमके, हंसी नहीं कंट्रोल कर पाए लोग, बोले- कोई तो रोक लो

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का हर कोई दीवाना होता है, लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में आपकी ऑफिस पार्टी में बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार पहुंच जाए..तो फिर ये किसी सपने के सच होने जैसा है. वायरल वीडियो में एक ऑफिस का स्टाफ खुशी से झूमता नजर आ रहा है और इस बीच उनके साथ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का एक हमशक्ल भी दिखाई दे रहा है. असली नहीं तो हमशक्ल ही सही ‘सलमान’ को देखकर महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

ऑफिस में सलमान का डांस (Women dance with Salman Khan duplicate)

वीडियो को salman2zz नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में सलमान खान का हमशक्ल फिल्म ‘तेरे नाम’ वाले लुक में नजर आ रहा है. लेदर की जैकेट, सिर पर टोपी और आंखों में चश्मा लगाए इस शख्स को देखकर पहली नजर में कोई भी धोखा खा सकता है. असली सलमान का तो ऑफिस की पार्टी में आना संभव नहीं ऐसे में उनके हमशक्ल को देखकर ही इस ऑफिस का स्टाफ बेहद एक्साइटेड नजर आ रहा है. सलमान का यह हमशक्ल सबसे पहले तेरे नाम के सॉन्ग ओढ़नी पर डांस करता है और फिर कुछ डायलॉग्स पर एक्ट करके भी दिखाता है.

यहां देखें वीडियो

‘सलमान का सस्ता वर्जन’

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सेकंड हैंड सलमान खान.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सस्ता सलमान खान लग रहा है.’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘मैं तो भाई धोखा खा गया, रियल सलमान लग रहा है.’ वहीं कुछ लोगों ने सलमान के हमशक्ल के टेबल के ऊपर चढ़ कर नाचने को गलत बताया और वर्क प्लेस का सम्मान करने की सलाह दे डाली.

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article