13.6 C
Munich
Saturday, May 10, 2025

VIDEO: कौन हैं वो शख्स, जिनके साथ टेनिस खेलना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर, कौन होगा पसंदीदा पार्टनर

Must read


नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर इन दिनों इंग्लैंड में हैं और विंबलडन का लुत्फ ले रहे हैं. ‘क्रिकेट का भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जब विंबलडन कोर्ट पर पहुंचे तो सबने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान यह भी बताया कि अगर वे टेनिस खेलें तो किसके साथ खेलना पसंद करेंगे. इसके अलावा यह भी बताया कि अगर उन्हें किसी टेनिस प्लेयर के साथ क्रिकेट खेलना पड़े तो वह कौन होगा.

विंबलडन के आधिकारिक अकाउंट पर सचिन तेंदुलकर का यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में उनसे कई दिलचस्प सवाल पूछे गए. अगर किसी टेनिस प्लेयर के साथ क्रिकेट खेलना हो तो वह किस खिलाड़ी को चुनेंगे. इस सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने रोजर फेडरर का नाम लिया. सचिन ने कहा कि फेडरर का क्रिकेट से भी कनेक्शन है. उनकी मां दक्षिण अफ्रीका से हैं. वे क्रिकेट फॉलो करते हैं. जब हम कभी चैट करते हैं या साथ बैठते हैं तो क्रिकेट पर भी खूब बात करते हैं, ना कि सिर्फ टेनिस पर.

अगर सचिन को टेनिस खेलना हो तो वे किसके साथ कोर्ट में उतरेंगे. इस सवाल पर सचिन कहते हैं कि ऐसे दो नाम हैं, जिनके साथ वे टेनिस खेलना पसंद करेंगे. दुर्भाग्य से उनमें से से एक शेन वार्न इस दुनिया में नहीं हैं. वे वॉर्न के साथ टेनिस खेलना पसंद करते. लंदन में ऐसा पहले कर भी चुके हैं. दूसरा नाम युवराज सिंह हैं. सचिन ने कहा कि वे युवराज के साथ भी टेनिस खेलना पसंद करेंगे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article