Last Updated:
Wiaan Mulder triple hundred: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 367 रन की नाबाद पारी खेली. जिम्बाब्वे ने इसके बाद महज 221 रन बनाने में 11 विकेट गंवा दिए.
वियान मुल्डर विकेट लेने का जश्न टोनी डी जॉर्जी के साथ मनाते हुए.
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस दूसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 225 रन बनाकर घोषित कर दी है. दक्षिण अफ्रीका पारी घोषित करना भी बड़ा विवादित रहा. अफ्रीकी कप्तान वियान मुल्डर ने इस मैच में 367 रन बनाए. वे लंचब्रेक के समय इस स्कोर पर नाबाद थे. उम्मीद थी कि वियान मुल्डर लंचब्रेक के बाद ब्रायन लाराके 400 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वियान मुल्डर ने पारी घोषित कर जिम्बाब्वे को बैटिंग के लिए बुला लिया. इसके बाद सोशल मीडिया पर तो बवाल ही मच गया. बहुत सारे क्रिकेटफैंस ने वियान मुल्डर के इस फैसले को जल्दबाजी बताया और कहा कि उन्होंने 400 रन बनाने का ऐसा मौका गंवा दिया है, जो अब दोबारा शायद ही मिले.
रिकॉर्ड की इतर बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम अब भी दक्षिण अफ्रीका के स्कोर से 405 रन पीछे है. यानी उसे अगर पारी की हार से बचना है तो कम से कम 405 रन बनाने होंगे. जिम्बाब्वे के लिए यह काम बहुत मुश्किल साबित होने वाला है. उसके लिए तो वियान मुल्डर के स्कोर से आगे बढ़ना ही चुनौती है. जिम्बाब्वे की टीम वियान के स्कोर (367) से अब भी 146 रन पीछे है. जिम्बाब्वे के अब सिर्फ 9 विकेट बाकी हैं. मैच में अभी तीन दिन बाकी हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की जीत पक्की लग रही है. कोई चमत्कार या बारिश ही जिम्बाब्वे को हार से बचा सकती है.


दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें