16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

सेमीफाइनल में पहुंचने को विंडीज को SA के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं

Must read


हाइलाइट्स

मेजवाब विंडीज और साउथ अफ्रीका करो मरो मैच में आमने सामने टी20 विश्व कप 2024 सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में दोनों टीमें भिड़ेंगी

नई दिल्ली. रोवमैन पॉवेल की कप्तानी वाली मेजबान वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीमें सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में सोमवार को टकराएंगी. विंडीज को टी20 विश्व कप 2024 सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत जरूरी है. सुपर आठ स्टेज के पहले मैच में इंग्लैंड से हारने के बाद वेस्टइंडीज ने सह मेजबान अमेरिका को 9 विकेट से हराया. अब जीत के साथ उसका अंतिम चार में प्रवेश तय हो जाएगा जबकि हारने पर मामला नेट रनरेट पर जाएगा. और वह भी तब जबकि अमेरिका दूसरे मैच में इंग्लैंड को हरा दे.

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका (WI vs SA) ने अभी तक सभी 6 मैच जीते हैं. लेकिन उसे भी जीत की जरूरत है. हारने पर उसका अंतिम चार में पहुंचना भी बाकी मैचों के नतीजों और नेट रनरेट पर टिका होगा. दोनों टीमों के सामने हालांकि मैच से पहले तस्वीर साफ होगी. वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में नाकाम रही थी. लेकिन अमेरिका के खिलाफ अपनी इस कमी से उसने पार पा लिया. शाइ होप ने 39 गेंद में 82 रन बनाए और उनके अलावा डेथ ओवरों में निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल भी आक्रामक बल्लेबाजी में माहिर हैं.

… तब मुंबई में पूरी रात नहीं सो सका, आज भी ऐसा ही होगा… ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद अफगान कप्तान ने कही दिल की बात

‘इतिहास उठाकर देख लीजिए, दबाव में हम बिखरने की बजाय निखर जाते हैं,’ 36 घंटे बाद भारत से जंग को तैयार ऑस्ट्रेलिया

काइल मायर्स भी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं
काइल मायर्स भी अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. एसए 20 और विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है. रोस्टन चेस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘हम पावरप्ले में जब भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, मैच जीत जाते हैं. अभी यही फोकस होगा कि पावरप्ले में गेंदबाजी और बल्लेबाजी बढिया रहे.’ दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका सारे मैच जीतने के बावजूद आत्मविश्वास से भरी नहीं लग रही. अमेरिका और नेपाल जैसी नौसिखिया टीमों ने उसे नाकों चने चबवा दिये थे.

‘पिछले सभी विश्व कप देखें तो हम कई करीबी मुकाबले हारे हैं’
दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज ने कहा ,‘पिछले सभी विश्व कप देखें तो हम कई करीबी मुकाबले हारे हैं. इस बार हम उन्हें जीत रहे हैं जो देखकर अच्छा लग रहा है.’ दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक और रीजा हेंडरिक्स ने रन बनाने की जिम्मेदारी निभाई है जबकि गेंदबाजी में एनरिक नॉर्किया और केशव कामयाब रहे हैं. वेस्टइंडीज के पास अकील हुसैन, गुडाकेश मोती और चेस जैसे उम्दा स्पिनर भी हैं जिन पर बीच के ओवरों में रनगति रोकने का जिम्मा होगा.

Tags: Icc T20 world cup, South africa, West indies



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article