7.2 C
Munich
Friday, September 13, 2024

विंडीज और पापुआ न्यू गिनी में घमासान… पूरन तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड

Must read


हाइलाइट्स

विंडीज बनाम PNG मैच आज पूरन तोड़ सकते हैं गेल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली. मेजबान वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी से रविवार को भिड़ेगी. यह मैच गयाना प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. विंडीज के कई खिलाड़ी भारत में आईपीएल खेलकर लौटे हैं. निकोलस पूरन सहित आंद्रे रसेल इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. पूरन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके पास टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने खिलाड़ी बनने का मौका है. पूरन के लिए आईपीएल 2024 का सीजन शानदार रहा था. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 499 रन बनाए थे.

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पापुआ न्यू गिनी (WI vs PNG) के खिलाफ मैच में 52 रन बनाते ही क्रिस गेल (Chris Gyale) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे. इस समय गेल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पूरन ने 88 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1848 रन बनाए हैं जबकि क्रिस गेल के नाम 1899 रन दर्ज हैं. गेल विंडीज की ओर से 79 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार पारी खेली थी. उन्होंने 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 75 रन बनाए थे.

T20 World Cup: पंड्या के शॉट पर खिलाड़ी हुआ इंजर्ड… हाथ में लगाने पड़े 6 टांके, पहले मैच में खेलना मुश्किल

T20 World Cup: 17 साल का खिताबी सूखा होगा खत्म! टीम इंडिया को करना होगा ये काम, क्या है दिग्गज ऑलराउंडर का गुरु मंत्र?

गेल के नाम सबसे ज्यादा सिक्स
निकोलस पूरन टी20 विश्व कप में क्रिस गेल के सबसे ज्यादा छक्कों के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 10 सिक्स की जरूरत है. पूरन ने अभी तक 115 छक्के जड़े हैं जबिक क्रिस गेल के नाम टी20 इंटरनेशनल में 124 छक्के हैं. वह विंडीज की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं.

विंडीज टीम में पावर हिटर्स की भरमार
वेस्टइंडीज की टीम अपने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को बड़े अंतर से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में धमाकेदार आगाज करना चाहेगी. विंडीज टीम में पूरन, रसेल, रोवमैन पॉवेल और ब्रेंडन किंग जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं जो किसी भी दिन अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने का माद्दा रखते हैं.

Tags: Andre Russell, Nicholas Pooran, T20 World Cup, West indies



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article