नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने तीसरे और आखिरी वनडे मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया. इसके साथ मेजबान विंडीज ने 3 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. वेस्टइंडीज की इस जीत में आमिर जांगू नायक बनकर उभरे. जांगू ने अपने डेब्यू मैच में दिलेरी दिखाते हुए शतक जड़ दिया. इस प्रतिभावान बल्लेबाज की शानदार पारी के दम पर विंडीज ने 322 रन के लक्ष्य को 25 गेंद बाकी रहते 4 विकेट से जीत लिया. जांगू ने 83 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. इस मैच से पहले शायद ही किसी को जांगू के बारे में पता हो, लेकिन मैच विनिंग शतक जड़ने के बाद जांगू वर्ल्ड क्रिकेट में रातोंरात स्टार बन गए हैं.
आमिर जांगू (Amir Jangoo) डेब्यू वनडे में शतक जड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले दिग्गज डेसमंड हेंस ने साल 1978 में अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेली थी.46 साल बाद जांगू ने उस कारनामे को दोहराया है.उन्होंने 125.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से रखे गए 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 31 रन के स्कोर पर अपने तीन बड़े विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. इसके बाद जांगू ने केसी कार्टी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी की.इसके बाद जांगू ने गुडाकेश मोती के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिलाई.
विराट-रोहित और यशस्वी को आउट करने वाला गेंदबाज बाहर, तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, हेजलवुड की वापसी
Baroda vs Mumbai semi final Live Score: पंड्या की टीम को लगा शुरुआती झटका, मुंबई की वापसी
आमिर जांगी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया
बाएं हाथ के बल्लेबाज आमिर जांगू को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.मैच के बाद जांगी ने कहा कि जब वह कार्टी के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने जांगी से कहा कि वे अपने डेब्यू को एंज्वॉय करें और वह अपना नैचुरल गेम खेलें. जांगी ने बताया कि जैसा उनके साथी ने कहा ठीक वैसा ही उन्होंने किया.जांगी ने कहा कि वह 10-10 ओवर को सेट करते गए और टीम को शानदार जीत दिलाई.
आमिर जांगी का करियर
14 जुलाई, 1997 को त्रिनडाड के सेंट जेम्स में जन्मे आमिर जांगी विकेटकीपर के तौर पर घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं. उन्होंने 35 फर्स्ट क्लास मैचों में 1909 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 218 रन रहा है जबकि लिस्ट ए के 50 मैचों में जांगी ने 71.92 की औसत से 1501 रन बनाए हैं जिसमें उनका निजी सर्वोच्च स्कोर 111 रन है. जांगी ने 13 टी20 घरेलू मैचों में 149 रन जुटाए हैं.
Tags: Bangladesh, West indies
FIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 11:46 IST