15.4 C
Munich
Sunday, September 8, 2024

पंड्या की जगह सूर्या को क्यों बनाया टीम इंडिया का कप्तान? अगरकर ने बताई वजह

Must read


हाइलाइट्स

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी.श्रीलंका टूर से चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और चीफ कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.यहां उन्होंने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्याकुमार यादव को टी-20 टीम का कप्तान बनाए जाने की वजह बताई.

मुंबई. हार्दिक पंड्या की जगह आखिर सूर्यकुमार यादव को भारतीय टी20 टीम का कप्तान क्यों बनाया गया? श्रीलंका दौरे के लिए टीम के ऐलान के बाद से ही सभी क्रिकेटरप्रमियों के मन में यह सवाल उठ रहा है. अब बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी वजह बताई है. उन्होंने बताया कि फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक और लगातार उपलब्धता के फैक्टर को ध्यान में रखकर सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाने का फैसला लिया गया.

अजीत अगरकर सोमवार को टीम के नए चीफ कोच गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका दौरे से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरे पर भारतीय टीम मेजबान श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. इस ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई खिलाफ चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ उन्होंने कहा, ‘वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक हैं और कप्तान के रूप में, उनके सभी मैच खेलने की उम्मीद है. हमें लगता है कि वह एक काबिल कप्तान हैं और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट होते हैं.’

यह भी पढ़ें- ‘सबकुछ पब्लिक को बताना जरूरी नहीं…’ विराट से रिश्तों पर बोले गौतम गंभीर

हार्दिक पंड्या को लेकर क्या बोले अगरकर
वहीं स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के बारे में अगरकर ने कहा, ‘हार्दिक जैसा स्किल सेट और फिटनेस मिलना मुश्किल है. हमें थोड़ा और समय मिला है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं.’ अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक बड़ी चुनौती थी और हम ऐसा कोई व्यक्ति चाहते थे जो अक्सर उपलब्ध रहे.’ उन्होंने आगे कहा, “हमने ड्रेसिंग रूम से भी आम राय ली है.’ वहीं पूर्व उप-कप्तान केएल राहुल की अनदेखी के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने जवाब दिया, ‘जब केएल को हटाया गया था तो मैं वहां नहीं था.’

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी, इसके बाद 28 और 30 जुलाई को मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. सूर्यकुमार यादव तीन मैचों में 15 सदस्यीय टी20 टीम का नेतृत्व करेंगे. इसके बाद वनडे 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पिछले महीने वेस्टइंडीज में भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. (PTI इनपुट के साथ)

Tags: Ajit Agarkar, Hardik Pandya, India Vs Sri lanka, Suryakumar Yadav



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article