8.4 C
Munich
Tuesday, January 28, 2025

Explainer: शुभमन गिल को क्यों बनाया गया चैंपियंस ट्रॉफी टीम का उप-कप्तान

Must read


Last Updated:

Shubman Gill Vice Captain : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल होंगे. टीम सलेक्शन से पहले इसे लेकर काफी बातें की जा रही थी. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने साफ कहा, श्रीलंका में शुभमन पहले से ही उप-कप्तान थे, इसलिए…और पढ़ें

शुभमन गिल को बनाया गया चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का उप कप्तान

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल बने चैंपियंस ट्रॉफी में उप-कप्तान.
  • श्रीलंका दौरे पर भी गिल थे उप-कप्तान.
  • ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक के आधार पर फैसला.

नई दिल्ली. भारत ने शनिवार 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा की. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच इस टूर्नामेंट को खेला जाना है. भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते नजर आएंगे. टीम चयन से पहले इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि कौन होगा टीम का उप कप्तान लेकिन चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल पर भरोसा जताया है. हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी इस रेस में शामिल थे.

शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे. टीम का ऐलान करने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि यह भूमिका उनके लिए स्वाभाविक थी. उन्होंने यह भी संकेत दिया कि शुभमन को उप-कप्तान बनाने का फैसला ड्रेसिंग रूम से मिले फीडबैक के आधार पर लिया गया है.

अगरकर ने कहा, “श्रीलंका में शुभमन पहले से ही उप-कप्तान थे, इसलिए इसमें ज्यादा कुछ कहने सुनने की जरूरत नहीं है. हमारे पास बहुत सारे फीडबैक ड्रेसिंग रूम से आते हैं. आप हमेशा अपने विकल्प खुले रखना चाहते हैं. एक चुनौती यह है कि आजकल बहुत कम खिलाड़ी अपनी राज्य टीमों का नेतृत्व कर रहे हैं…लेकिन आप हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में रहते हैं जिसमें नेतृत्व के गुण हों.”

क्यों जसप्रीत बुमराह उप कप्तान नहीं
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी. उनको भविष्य के टेस्ट और वनडे कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. दरअसल जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय है. ऐसे में किसी और को यह जिम्मेदारी उठानी होगी. हर मैच में उप कप्तान बदला सही नहीं होगा इसी वजह से बुमराह की जगह गिल को उप कप्तान बनाया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल.

homecricket

Explainer: शुभमन गिल को क्यों बनाया गया चैंपियंस ट्रॉफी टीम का उप-कप्तान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article