गोरखपुर. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने मंगलवार को कांग्रेस के साथी सांसद शशि थरूर की उस भविष्यवाणी के लिए उनपर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्तारूढ़ पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव में 300 सीटों को पार करना भी मुश्किल होगा.
कांग्रेस सांसद ने एएनआई को बताया था, ”भाजपा के लिए 300 सीटें पार करना भी मुश्किल होगा…पांच चरणों के चुनाव के बाद हम देख रहे हैं कि लोग सरकार से नाराज हैं क्योंकि देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है… कांग्रेस पहले से बेहतर स्थिति में होगी, हमें नॉर्थ इंडिया के राज्यों में भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.”
थरूर पर पलटवार करते हुए गोरखपुर से बीजेपी सांसद ने कहा, ”शशि थरूर ‘अंगरेज़ आदमी’ हैं. हम छुट्टियों में मनाली और शिमला जाते हैं, वे चुनाव के दौरान भारत आते हैं. वे न तो देश को जानते हैं और न ही इसके गांवों को. वे इस पसीनों को नहीं जानते.”
#WATCH | Gorakhpur, Uttar Pradesh: On Congress MP Shashi Tharoor’s “It will be difficult for them (BJP) to even cross 300 seats” remark, BJP MP and candidate from Gorakhpur, Ravi Kishan says, “Shashi Tharoor is ‘angrez aadmi’. We go to Manali and Shimla on vacations, they come to… pic.twitter.com/IHp258X559
— ANI (@ANI) May 28, 2024