9.8 C
Munich
Monday, October 7, 2024

कौन है वो 21 साल का युवा? जिसने मैच शुरू होने से 24 घंटे पहले बनाई टीम में जगह

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उतरने से 24 घंटे पहले तगड़ा झटका लगा. स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे सीरीज में बिना कोई मैच खेले टीम से बाहर हो गए. चोट की वजह से शिवम दुबे को सीरीज से बाहर होना पड़ा है. बीसीसीआई ने शिवम दुबे की जगह युवा ऑलराउंडर तिलक वर्मा को भारतीय स्क्वॉड से जोड़ा है. भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार (6 अक्टूबर) से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. पहला मैच ग्वालियर में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलते हैं. वह रविवार को टीम इंडिया के साथ ग्वालियर में जुडे़ंगे.

21 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारत की ओर से 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 336 रन बनाए हैं जबकि अपनी पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाजी से 2 विकेट भी चटकाए हैं. तिलक वर्मा हाल में संपन्न जिम्बाब्वे और श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे. शिवम दुबे (Shivam Dube) का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है. हालांकि तिलक वर्मा के टीम से जुड़ने से भारतीय टीम को मजबूती मिलेगी. इस लेफ्ट हैंड बैटर ने अपनी प्रतिभा का लोहा आईपीएल में मनवाया है. वह हाल के वर्षों में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में अपनी उपयोगिता साबित की है.

हार्दिक पंड्या से तलाक के 2 महीने बाद हैंड्सम हंक के साथ पूल में एन्जॉय करती दिखीं नताशा, वीडियो वायरल

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय खेमे से आई बुरी खबर, विश्व विजेता ऑलराउंडर टी20 सीरीज से बाहर

तिलक वर्मा का आईपीएल करियर
तिलक वर्मा ने आईपीएल में 38 मैचों में 1156 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 39.86 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 146.32 रहा है. तिलक ने आईपीएल में 6 हाफ सेंचुरी जड़ी है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है. टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अपने खेल से परिचित होंगे और ये दोनों बल्लेबाजी क्रम में तीसरे और चौथे नंबर पर उतरकर मध्यक्रम में अहम साझेदारी बना सकते हैं.

भारत-बांग्लादेश टी20 शेड्यूल
भारत रविवार (6 अक्टूबर) को बांग्लादेश से पहले टी20 मैच में भिड़ेगा. यह मुकाबला ग्वालियर में होगा. दूसरा टी20 मैच 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी टी20 मैच 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीवगांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया ने बांग्लादेश को मौजूदा दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की अपडेटेड टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा ( विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा.

Tags: India vs Bangladesh, Shivam Dube, Tilak Varma



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article