15 C
Munich
Monday, July 8, 2024

कौन हैं सौरभ नेत्रवलकर? जिन्होंने PAK के खिलाफ पलट दी बाजी, जानें नेटवर्थ

Must read


हाइलाइट्स

सौरभ नेत्रवलकर का जन्म मुंबई में हुआ था अमेरिका की ओर वर्ल्ड कप में खेल रहे सौरभ सौरभ की कुल संपत्ति 1-2 मिलियन डॉलर के आसपास है

नई दिल्ली. अमेरिका को पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने में भारतीय मूल के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का अहम योगदान रहा. सौरभ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में सुपर ओवर में मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर बाजी पलट दी. उन्होंने सुपर ओवर में कमाल की गेंदबाजी की. नेत्रवलकर भारत की ओर से 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ है. लंबे कद के नेत्रवलर को कम्प्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग करने के बाद अमेरिका की कोर्नेल यूनिवर्सिटी में एमएस करने के लिए स्कॉलरशिप मिला.

सौरभ नेत्रवलकर (Saurabh Netravalkar) जब अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेले थे उस समय उन्होंने जोस बटलर, जो रूट और बेन स्टोक्स को गेंदबाजी की थी. 2010 में अंडर वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में हुआ था. तब भारतीय टीम में जयदेव उनादकट और संदीप शर्मा शामिल थे. नेत्रवलकर अमेरिका जाने के बाद भी क्रिकेट से कभी अलग नहीं हो सके. उन्होंने अमेरिकी क्रिकेट में हर स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करके सुर्खियां बंटोरी. क्रिकेट से इतर उन्हें सिलिकॉन वैली में ओरेकल के दफ्तर में देखा जा सकता है जहां वह सीनियर कर्मचारी हैं.

कौन हैं सुपर ओवर के हीरो सौरभ नेत्रवलकर? जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पलट दी बाजी, कितनी है नेटवर्थ

नेत्रवलकर की नेटवर्थ 1-2 मिलियन डॉलर के करीब है
32 वर्षीय लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर का 2024 में नेटवर्थ लगभग 1-2 मिलियन डॉलर के आसपास है. इसमें उनके कैरियर की सैलरी, विज्ञापन, कॉन्ट्रेक्ट और इंवेस्टमेंट शामिल है. हालांकि उनकी सैलरी कितनी है, इसको लेकर अभी क्लियर नहीं है. वैसे यूएसए में न्यूनतम क्रिकेट वेतन दर $15,080 है, जिसकी औसत दर $70,000 और अधिकतम $90,000 प्रति वर्ष है.

सौरभ नेत्रवलकर ने सुपर ओवर में किया 19 रन का बचाव
वेस्टइंडीज के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर ओवर में 19 रन का बचाव करने के बाद सौरभ दबाव के समय एकदम शांत थे. उन्होंने मैच में पहले ही शानदार गेंदबाजी की थी. चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इसके बाद सुपर ओवर में अपनी तकनीक और कौशल का शानदार नमूना पेश कर सफलतापूर्वक लक्ष्य का बचाव किया. नेत्रवलकर वर्तमान में अमेरिकी क्रिकेट टीम के पेस अटैक में अहम गेंदबाज हैं.

Tags: Pakistan cricket, T20 World Cup, United States of America



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article