14.5 C
Munich
Friday, September 20, 2024

कौन है वो बैटर… जिसने 124m जड़ा लंबा सिक्स, IPL के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Must read


नई दिल्ली. त्रिनिबागो नाइटराइडर्स के ओपनर शककेरे पेरिस ने 124 मीटर लंबा छक्का जड़ क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है. इस युवा बल्लेबाज ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2024 के 19वें मैच में यह बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मैच में गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया. शककेरे का यह छक्का सीपीएल के सबसे लंबे छक्कों में शुमार हो गया है. 21 साल के शककेरे ने इस दौरान आईपीएल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. आईपीएल में सबसे लंबा छक्का जड़ने का रिकॉर्ड एल्बी मोर्कल और प्रवीण कुमार के नाम दर्ज है. दोनों ने एक समान 124 मीटर लंबा छक्का आईपीएल में जड़ा था जो इस लीग का सबसे लंबा सिक्स है.

त्रिनिबागो नाइटराइडर्स की पारी का तीसरा ओवर गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती लेकर आए. मोती ने अपने इस ओवर की तीसरी गेंद को आउट साइड ऑफ स्टंप टॉस्ड किया. इसके बाद शककेरे पेरिस (Shaqkere Parris) ने सिर को बिना हिलाए फ्रंट फुट को निकालकर गेंद को वाइड लॉन्ग ऑन की ओर सीमा रेखा से बाहर भेज दिया. गेंद स्टेडियम के छत पर जाकर गिरी. पेरिस के छक्के को देखकर गेंदबाज मोती सहित स्टेडियम में बैठे दर्शकों का मुंह भी खुला का खुला रह गया. जब गेंद की दूरी मापी गई तो वह 124 मीटर निकली. शककेरे पेरिस ने इस मैच में 40 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. उनकी टीम ने 4 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

5 Indian WWE Wrestler: 5 भारतीय रेसलर्स, जिनका डब्ल्यूडब्ल्यूई में बजा डंका, एक ने अंडरटेकर को धोया तो दूसरे ने ‘दुश्मन’ को पहुंचाया था अस्पताल





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article