नई दिल्ली. दलीप ट्रॉफी 2024 पहले राउंड मैच के पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा. एक ओर जहां स्टार खिलाड़ी रनों के लिए जूझते रहे वहीं दूसरी ओर एक 19 साल के युवा खिलाड़ी ने चमक बिखेरी. इस युवा स्टार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मुश्किल से निकाला. वन मैन आर्मी की तरह एक छोर पर डटकर विपक्षी गेंदबाजों का सामना करने वाले इस युवा बल्लेबाज का नाम है मुशीर खान. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान ने हाल में टीम इंडिया की ओर से टेस्ट में डेब्यू किया. मुशीर अब धीरे धीरे अपने प्रदर्श से खुद अपनी पहचान बना रहे हैं. दलीप ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में मुशीर ने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
मुशीर खान (Musheer Khan) दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया बी टीम की ओर से खेल रहे हैं. टीम के स्टार खिलाड़ियों के सस्ते में आउट होने क बाद मुशीर ने नवदीम सैनी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने 100 से ज्यादा रन की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला. मुशीर के इस प्रदर्शन की सभी जगह चर्चा हो रही है. जिस तरह से उन्होंने अपना टेंपरामेंट दिखाया उसकी सभी सराहना कर रहे हैं.
मैं 55 लाख से खुश हूं, मेरे लिए इतनी रकम बहुत है, रिंकू सिंह को क्या रिटेन करेगी केकेआर
Duleep Trophy: उधार की जर्सी पहनकर उतरा कप्तान, दर्शकों का खींचा ध्यान, देखें वीडियो
मुशीर खान कौन?
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान हैं. सरफराज ने अपने डेब्यू टेस्ट में छाप छोड़ी थी. वह लगातार फर्स्ट क्लास में अपनी बैटिंग से प्रभावित करते रहे हैं. बॉम्बे के कुर्ला में जन्मे मुशीर खान बहुत कम उम्र में क्रिकेट में आ गए थे. वह तीन भाई हैं. 2024 अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. तब मुशीर ने 7 मैचों में 360 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 7 विकेट चटकाए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था.
मुशीर एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ साथ इकोनोमिकल गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 2022 अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में 632 रन बनाने के साथ साथ 32 विकेट चटकाए थे. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. अब सभी की नजरें उनकी टीम इंडिया के लिए डेब्यू पर लग गया है कि वह कब नेशनल टीम की ओर से खेलेंगे. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इस समय उनके नाम 3 शतक हो गए हैं.
Tags: Duleep trophy, Sarfaraz Khan
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 23:12 IST