14.7 C
Munich
Sunday, September 22, 2024

टेस्ट में किस विकेटकीपर ने ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक, ऋषभ पंत कौन से नंबर पर

Must read


नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इस शतक को जमाने के साथ ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. 26 साल की उम्र में यह कमाल करने के साथ ही उन्होंने इस बात को पक्का कर दिया कि वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बनने जा रहे हैं. जिस तरह की बल्लेबाजी ऋषभ पंत करते हैं वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बैटर बन सकते हैं. क्या आपको पता है यह रिकॉर्ड इस वक्त किस देश के विकेटकीपर के नाम दर्ज है.

टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करना पसंद है यह उनके आंकड़ों को देखकर समझ आता है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेल इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खास उपलब्धि हासिल की. वो भारत की तरफ से 6 टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए. पंत महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब उनके पास इस तोड़ने का मौका होगा.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article