कहां है तनोट राय माता मंदिर? जहां होगी वाघा बॉर्डर जैसी रिट्रीट सेरेमनी
अगले साल की शुरुआत से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) तनोट राय माता मंदिर परिसर जैसलमेर में रिट्रीट सेरेमनी शुरू करेगी। यह रिट्रीट सेरेमनी अमृतसर में वाघा बॉर्डर पर होने वाली सेरेमनी जैसी होगी। इस सेरेमनी के लिए एक अम्फीथिएटर बनाया जा रहा है, जिसमें 1,000 लोगों के बैठने की जगह होगी। हर शाम बीएसएफ के जवान भारतीय झंडे को सम्मान के साथ उतारेंगे और ऊंट शो और दूसरे कार्यक्रम भी होंगे। हालांकि, वाघा बॉर्डर की तरह यहां पाकिस्तानी रेंजर्स मौजूद नहीं होंगे, लेकिन बाकी सेरेमनी काफी हद तक वाघा जैसी ही होगी। बीएसएफ, जैसलमेर के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) योगेंद्र सिंह राठौड़ ने इस बात की पुष्टि की है।
कहां है तनोट राय माता मंदिर? जहां होगी वाघा बॉर्डर जैसी रिट्रीट सेरेमनी
क्या हैं JASSM मिसाइलें, जिसे यूक्रेन को देने जा रहा US; रूस के लिए क्यों है काल
रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका ने अब ऐसी चाल चली है, जिससे सांप भी मर जाए और लाठी भी न टूटे। यानी एक तरह से वह रूस पर अपने हथियारों से घातक हमला भी करवा दे और अपने हथियारों को रूस की भौगोलिक सीमा में इस्तेमाल न करने के यूक्रेन पर लगाए गए प्रतिबंध भी जस के तस रह जाएं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका ने यूक्रेन को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें JASSM देने का फैसला किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉशिंगटन और कीव इस हथियार के लिए समझौते के करीब हैं। JASSM वो मिसाइलें हैं जो यूक्रेन की सीमा से ही छोड़ी जाएंगी लेकिन रूस के अंदर तक जाकर तबाही मचाएंगी।
गैंगरेप पीड़िता ने खुद को आग लगाकर दी जान, पंचायत बना रही थी सुलह करने का दबाव
यूपी के बरेली में भोजीपुरा के एक गांव में गैंगेरप का आरोप लगाकर आत्मदाह की कोशिश करने वाली किशोरी की निजी मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि सोमवार को छात्रा को पड़ोस के ही दो लड़के जबरन गन्ने के खेत में खींच ले गए थे और उसके साथ गैंगरेप किया था। मंगलवार सुबह घटना से दुखी किशोरी ने खुद पर डीजल डालकर आग लगा ली थी और देर शाम उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
कंगना की इमरजेंसी को नहीं मिली तुरंत राहत, 18 से पहले नहीं होगी रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को तुरंत राहत देने से बॉम्बे हाई कोर्ट ने इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को निर्देश दिया है कि वह फिल्म को लेकर पेश की गईं आपत्तियों पर विचार करे और 18 सितंबर तक सर्टिफिकेट जारी करे। अदालत के इस आदेश के बाद यह तो तय हो गया है कि फिल्म की रिलीज कम-से-कम दो सप्ताह के लिए टल जाएगी। पहले फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी थी। इस आदेश के बाद कंगना ने कहा कि अदालत का यह कहना कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का आदेश नहीं आया होता तो सेंसर बोर्ड को आज ही सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश देते, बता रहा है कि उसे फटकार लगी है।
मैं शर्मिंदा हूं कि…पाकिस्तान की भद्द पिटने पर वसीम अकरम का छलका दर्द
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घर पर बुरी तरह भद्द पिटी है। बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। बांग्लादेश ने पहला टेस्ट 10 जबकि दूसरा मुकाबला 6 विकेट से जीता। पाकिस्तान की शिकस्त पर पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का दर्द छलका है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को यह बात हजम नहीं हो रही कि टीम अच्छी स्थिति में होने के बावजूद कैसे हार गई। पाकिस्तान ने पहले टेस्ट की पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था मगर बांग्लादेश ने 565 रन बनाकर उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं, पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी में 6 विकेट सिर्फ 26 रन पर गिरा दिए थे। हालांकि, पाकिस्तान टीम फिर से मौके को भुनाने से चूक गई।