21 C
Munich
Monday, September 23, 2024

IC 814 Kandahar Hijack: कौन हैं और कहां हैं रचना कात्याल, जिनके पति का गला रेता था आतंकियों ने, ससुर ने किया था कन्यादान

Must read


हाइलाइट्स

IC 814 प्लेन हाइजैक में आतंकवादियों ने रुपिन कात्याल को मार डाला था शादी को 1 माह भी नहीं हुआ था, पत्नी रचना हो गई थीं विधवाउनके ससुर ने करियर बनाया और किया उनका कन्यादान भी

Where is Rachna Katyal Now: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘IC 814 द कंधार हाईजैक’ नामक सीरीज के रिलीज होने के बाद से इस हाइजैक के पीड़ितों की कहानी लोगों के जेहन में फिर से तैरने लगी हैं. हाइजैक के पहले ही दिन आतकंवादियों ने जिस शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी थी, उनका नाम था रुपिन कात्याल. शादी का महीना भी नहीं हुआ था और वे उस दिन अपनी पत्नी रचना कात्याल के साथ वापस लौट रहे थे जब इस प्लेन को हाइजैक कर लिया गया था. शादी के चंद दिनों में 25 साल के पति को खोने वालीं तब 21 साल की रचना अब कहां हैं और क्या कर रही हैं… क्या उन्होंने शादी की या फिर वे देश छोड़कर चली गईं… आइए सभी सवालों के जवाब जानें

कौन थे रुपिन कात्याल और कहां हैं रचना कात्याल अब…
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, रचना कत्याल के ससुर ने रुपिन कत्याल की मौत के बाद रचना को गोद ले लिया था. रुपिन एक बड़े बिजनेसमैन थे और माता-पिता के इकलौते बेटे थे. एक अच्छे वक्ता, हाइली एजुकेटेड रुपिन के माता पिता ने हनीमून से लौटते समय अपने पति को खोने वाली रचना का बहुत सपोर्ट किया. एक पुराने इंटरव्यू में रचना ने बताया था कि कैसे उनके ससुराल वाले उनका सबसे बड़ा सहारा बन गए और उन्हें अपनी बेटी की तरह माना. रचना के सास ससुर, ननद ने मिलकर उन्हें इस सदमे से बाहर निकला. वह कहती हैं- वे कहते हैं, हमारे पास सिर्फ रचना है और वह अब हमारी बेटी है और हमें उसका जीवन फिर से बनाना है.

रचना के ससुर ने इंडियन एयरलाइंस में की उनकी नौकरी के लिए बात…
रचना ग्रेजुएट थीं और उनके ससुर ने उनकी ओर से नौकरी के लिए इंडियन एयरलाइंस से संपर्क किया और नौकरी देने पर विचार करने को कहा. वह कहती हैं कि मां पूरा घर का जिम्मा संभालती ताकि मुझे कोई दिक्कत न हो. जब से मैंने नौकरी शुरू की तब से मैं काफी बदल गई हूं. अब मैं आत्मविश्वास महसूस करती हूं और आउटगोइंग हो गई हूं..जैसे जीने को मकसद मिल गया हो.”

करियर में सेटल करने के बाद रचना की दूसरी शादी..
रचना के ससुराल वालों ने उनकी दोबारा शादी करवाई और ससुर चंद्र मोहन कत्याल ने उनका कन्यादान भी किया. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बेटी रचना को शादी में विदा किया. किसी भी माता-पिता की तरह, हम अपनी बेटी को जीवन में स्टेबिलिटीज देखना चाहते थे. यह शादी दो साल बाद हुई. रचना का विवाह एमएनजी कंपनी के मैनेजर से हुआ और बताया जाता है कि 2002 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया.

Tags: Air india, India news, Kashmir Terrorist, Netflix india



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article