नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली बार पहुंचा है. 32 साल और 8 प्रयासों के बाद पहली बार उसे यह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कामयाबी मिली है. दक्षिण अफ्रीकी टीम इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के 5 और 20 टी20 वर्ल्ड कप के 2 सेमीफाइनल हार चुकी थी. इसी कारण दक्षिण अफ्रीका को ‘चोकर्स’ भी कहा जाता है. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचकर अफ्रीकी टीम ने कुछ हद तक चोकर्स का दाग हटाया है, लेकिन यह दाग पूरी तरह से तभी हटेगा जब वह फाइनल में भारत को हराकर ट्रॉफी जीतेगी. हालांकि, चोकर्स का टैग देने वाले क्रिकेटप्रेमी कई बार भूल जाते हैं कि दक्षिण अफ्रीका पहले भी आईसीसी ट्रॉफी जीत चुका है.
दक्षिण अफ्रीका ने पहली आईसीसी ट्रॉफी 1998 में जीती थी. उसने यह खिताब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जीता था. आईसीसी ने तब यह टूर्नामेंट शुरू ही किया था. इस तरह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला खिताब दक्षिण अफ्रीका के नाम ही दर्ज है. यह एक नॉकआउट टूर्नामेंट था, जिसमें 9 टीमों ने हिस्सा लिया था.
1998 में बांग्लादेश में खेले गए पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका, भारत, वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें पहुंची थीं. वेस्टइंडीज ने भारत को और दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस तरह खिताबी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और वेस्टंडीज के बीच खेला गया था.
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टंडीज को 6 विकेट से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इस मैच में वेस्टइंडीज ने फिलो वॉलेस (103) के शतक की बदौलत 245 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 47 ओवर में 6 विकेट खोकर 248 रन बनाए और खिताब अपने नाम कर लिया था. अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोन्ये 61 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. जैक कैलिस ने इस मैच में 5 विकेट झटके थे.
Tags: Champions Trophy, Icc T20 world cup, India vs South Africa, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 13:27 IST