3.7 C
Munich
Saturday, November 9, 2024

भुलक्‍कड़ रोहित, बटलर के बैट का लोगो और प्‍लेयर हडल में वहाब… टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के खास मोमेंट्स

Must read


नई दिल्‍ली. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 (T20 World Cup 2024) में अब तक कुछ अप्रत्‍याशित परिणाम देखने को मिले हैं. पाकिस्‍तान की अमेरिका और न्‍यूजीलैंड की अफगानिस्‍तान के हाथों हार इनमें प्रमुख हैं. अब तक के मैचों में बॉलर्स ने बैटर्स पर दबदबा कायम किया है. टी20 वर्ल्‍डकप में पहली बार 20 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. ऐसे में लग रहा था कि नईनवेली टीमों के खिलाफ दिग्‍गज टीमें रनों का अंबार लगाएंगी और टूर्नामेंट में कई बड़े स्‍कोर देखने को मिलेंगे. हालांकि अब तक ऐसा हुआ नहीं है. वेस्‍टइंडीज और अमेरिका की धीमी पिचों पर अब तक केवल एक बार ही 200 से अधिक का स्‍कोर बना है.

परिणामों से इतर इस वर्ल्‍डकप में कुछ ऐसे मोमेंट्स भी सामने आए हैं जिन्‍होंने फैंस का ध्‍यान आकर्षित किया है. पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच के पहले टॉस के लिए पहुंचे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सिक्‍का भूलने के वाकये ने फैंस के चेहरे पर हंसी बिखेरी है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में लेगबॉय के रूप में चौका न मिलने की टीस भी बांग्‍लादेशी समर्थकों के दिल में रही. इस मैच में बांग्‍लादेश की टीम की 4 रन से ही हारना पड़ा.

गॉर्डन और जॉर्डन…टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सबसे महंगे गेंदबाज, दोनों के बीच गजब संयोग

नजर डालते हैं टी20 वर्ल्‍डकप 2024 की अब तक के खास लम्‍हों पर..

बांग्‍लादेश को इस कारण नहीं मिले लेगबॉय के 4 रन

न्‍यूयॉर्क में ग्रुप ‘डी’ के मैच में बांग्‍लादेश को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Vs Bangladesh) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बांग्‍लादेशी बॉलरों ने अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 113 रन ही बनाने दिए थे लेकिन जवाब में नजमुल हसन शंतो की टीम 7 विकेट पर 109 रन ही बना पाई और 4 रन से मैच हार गई. निर्णायक ओवर में केशव महाराज ने जाकेर अली और महमूदुल्‍लाह को आउट किया और बांग्‍लादेश को जीत के लिए जरूरी 11 रन नहीं बनाने दिए. आखिर के 4 ओवर में जब जीत के लिए 27 रन की दरकार थी तब बार्टमैन के ओवर में महमूदुल्‍लाह (Mahmudullah) के पैड के लगकर बॉल बाउंड्री के बाहर जाने के बावजूद  बांग्‍लादेश को लेगबॉय के 4 रन नहीं मिले. हालांकि ऐसा नियम के तहत ही हुआ. लेग साइड की ओर जाती हुई ओवर की दूसरी गेंद को महमूदुल्‍लाह ने फ़्लिक करने की कोशिश की और गेंद पैड से टकराकर बाउंड्री के बाहर चली गई. दक्षिण अफ्रीका टीम की LBW की अपील पर अंपायर ने बैटर को आउट दे दिया. फैसले से नाखुश महमूदुल्‍लाह ने रिव्‍यू लिया जिसमें दिखा कि गेंद, लेग स्‍टंप के बाहर जा रही थी. टीवी अंपायर ने महमूदुल्‍लाह को नॉट आउट दिया. टी20 वर्ल्‍डकप 2024 के आईसीसी प्‍लेइंग कंडीशंस नियम के तहत ग्राउंड अंपायर के बैटर को आउट देते ही बॉल को डैड मान लिया गया. भले ही टीवी अंपायर ने फैसला पलट दिया लेकिन ग्राउंड अंपायर के आउट को निर्णय के साथ ही गेंद को डैड मान लिया गया, लिहाजा बांग्‍लादेश को लेगबॉय के 4 रन नहीं मिले. बदकिस्‍मती से मैच में बांग्‍लादेश 4 रन से ही हारा. अंपायर अगर महमूदुल्‍लाह को आउट नहीं देता तो टीम को यह रन मिल जाते.

‘जस्‍सी’ जैसा कोई नहीं, बेहद घातक-किफायती, पूरे T20I करियर में कभी नहीं दिए 50 से ज्‍यादा रन

अंपायर ने जोस बटलर के बैट से निकाला “Vitality” स्टिकर

T20 World Cup 2024, T20 World Cup, Rohit Sharma, Wahab Riaz, India Vs Pakistan, Jos Butler, Wasim Akaram, Bangladesh cricket Team, टी20 वर्ल्‍डकप 2024, आईसीसी टी20 वर्ल्‍डकप, रोहित शर्मा, वहाब रियाज, भारत Vs पाकिस्‍तान, जोस बटलर, वसीम अकरम, बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम

टूर्नामेंट के दौरान इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर के बैट से अंपायर के एक खास स्टिकर को हटाने की घटना भी सुर्खियों में रही. ऑस्‍ट्रेलिया-इंग्‍लैंड के 8 जून के ग्रुप ‘बी’ के मैच में बटलर जिस बैट को लेकर उतरे उस पर पिंक कलर का स्टिकर लगा था जिस पर “Vitality” लिखा था. इसे आईसीसी उपकरण नियमों (ICC equipment regulations) का उल्‍लंघन माना गया. अंपायर ने इस मामले में तत्‍परता से कदम उठाते हुए बैट से यह स्टिकर हटा दिया. दरअसल, टी20 वर्ल्‍डकप 2024 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बटलर पहली बार बैटिंग के लिए उतरे. इससे पहले स्‍कॉटलैंड के खिलाफ इंग्‍लैंड का 4 जून का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.आईसीसी इक्विपमेंट रेगुलेशंस के अनुसार, किसी भी प्‍लेयर को बैट के आगे और पीछे कई स्‍पांसर्ड लोगो लगाने की इजाजत है. इसमें बैट के पीछे तीन, जिसमें निर्माता कंपनी का लोगो, बीच में खिलाड़ी के इनीशियल्‍स का सेट और नीचे प्‍लेयर के बैट का लोगो शामिल है. यह जरूरी है कि हर स्‍पांसर लोगो आईसीसी की गाइडलाइंस के अनुरूप हो. बता दें, Vitality ग्रुप इंग्‍लैंड में टी20 ब्‍लास्‍ट का स्‍पांसर हैं और ब्रिटेन के मार्केट में हेल्‍थ-लाइफ इंश्‍योरेंस प्रदान करता है. इसे आईसीसी के कई प्रायोजकों के हितों के खिलाफ माना गया. इसके चलते बटलर के बैट से यह स्टिकर हटाया गया.

गोलमटोल आजम खान हो रहे ट्रोल, टी20 WC में 4 ‘वजनदार’ क्रिकेटर दिखा चुके जलवा

भूलने की आदत के कारण हंसी के पात्र बने रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्‍डकप के दौरान न्‍यूयॉर्क में भारत और पाकिस्‍तान के ‘महामुकाबले’ के दौरान रोहित शर्मा अपने भुलक्‍कड़ स्‍वभाव के कारण हंसी का पात्र बने. रोहित शर्मा, पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम, कमेंटेटर रवि शास्‍त्री और मैच रैफरी डेविड बून के साथ टॉस के लिए पहुंचे. सिक्‍का रोहित को उछालना था लेकिन जब वे मैदान पर पहुंचे तो भूल गए कि सिक्‍का कहां है. उन्‍होंने बाबर से सिक्‍का मांगा. गनीमत रही कि समय रहते टीम इंडिया के कप्‍तान को ध्‍यान आ गया कि सिक्‍का उनकी जेब में है.बाद में उन्‍होंने सिक्‍का उछाला. रोहित के इस भुलक्‍कड़पन पर बाबर भी मुस्‍कुराते नजर आए. विराट कोहली भी एक इंटरव्‍यू में बता चुके हैं कि होटल के रूम से चेकआउट करते समय रोहित अकसर कुछ न कुछ चीज भूल जाते हैं. वे अपना पासपोर्ट और वेडिंग रिंग भी होटल रूम मेंं भूल चुके हैं. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में टॉस जीतने के बाद वे यह भूल गए थे कि टीम मीटिंग में हुई चर्चा के अनुसार पहले बैटिंग करनी है या बॉलिंग.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article