16 C
Munich
Thursday, July 10, 2025

गिल के भौकाल पर सीना चौड़ा कर रहे थे सचिन, यूजर ने पूछा- कब करा रहे सारा की…

Must read


Last Updated:

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ दिया. गिल की ऐतिहासिक पारी के बाद एक बार फिर सारा तेंदुलकर का नाम व…और पढ़ें

सोशल मीडिया पर फैंस ये पूछ रहे हैं कि आखिर सारा और शुभमन गिल की पारी कब शुरू होगी?

हाइलाइट्स

  • शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ शतक पर फैंस ने पूछे सवाल
  • सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को लेकर समय समय पर चर्चा होती रहती है
  • सारा और गिल दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हुई है
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दोहरा शतक जड़कर सभी का दिल खुश कर दिया. लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कप्तान गिल ने इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने 269 रन की पारी खेली. टेस्ट कप्तान बनने के बाद गिल के तेवर बदल चुके हैं.एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद उनकी खूब वाहवाही हो रही है. सचिन तेंदुलकर ने भी गिल की पारी को सराहा. हालांकि इस दौरान फैंस को सारा तेंदुलकर की याद आने लगी. लोग पूछने लगे कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की शादी वो कब करा रहे हैं.

शुभमन गिल (Shubman Gill) की डबल सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि सारा तेंदुलकर की शादी की खुशखबरी कब सुनने को मिलेगी? शुभमन गिल अगली पारी के लिए तैयार हैं.’शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर समय समय पर रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रही हैं लेकिन दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सारा इस समय इंडिया में नहीं हैं.वह यूरोप में वेकेशन पर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी नानी संग कुछ फोटो शेयर की थी. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि वह इस समय ज्यूरिख में हैं. तेंदुलकर ने लिखा, ‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. शानदार खेल दिखाया!’



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article