Last Updated:
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 269 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. उन्होंने एजबेस्टन में जारी दूसरे टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक जड़ दिया. गिल की ऐतिहासिक पारी के बाद एक बार फिर सारा तेंदुलकर का नाम व…और पढ़ें
सोशल मीडिया पर फैंस ये पूछ रहे हैं कि आखिर सारा और शुभमन गिल की पारी कब शुरू होगी?
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल के रिकॉर्डतोड़ शतक पर फैंस ने पूछे सवाल
- सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल को लेकर समय समय पर चर्चा होती रहती है
- सारा और गिल दोनों रिलेशनशिप में हैं या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हुई है
शुभमन गिल (Shubman Gill) की डबल सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि सारा तेंदुलकर की शादी की खुशखबरी कब सुनने को मिलेगी? शुभमन गिल अगली पारी के लिए तैयार हैं.’शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर को लेकर समय समय पर रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ती रही हैं लेकिन दोनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सारा इस समय इंडिया में नहीं हैं.वह यूरोप में वेकेशन पर हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले लंदन में अपनी नानी संग कुछ फोटो शेयर की थी. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो शेयर कर बताया कि वह इस समय ज्यूरिख में हैं. तेंदुलकर ने लिखा, ‘शुभमन गिल और जडेजा द्वारा आज दिखाए गए इरादे और प्रतिबद्धता को देखकर बहुत खुशी हुई. शानदार खेल दिखाया!’
When are we going to hear the good news of Sara Tendulkar’s marriage ???
Shubhman is all set for another innings.